If there were no police essay in hindi
अगर देश में पुलिस ना होती तो क्या होता ? यदि देश में पुलिस ना होती तो सब कुछ अस्त-व्यस्त हो जाता । अगर पुलिस ना होती तो चोर लुटेरे बहुत सारे हो जाते और हमारे समाज में बहुत सारी चोरियां होती है और हम सभी की स्थिति काफी खराब होती ।
यदि पुलिस ना होती तो हमारे साथ जीवन में बहुत बुरा होता । पहले जैसे कि हम सुनते हुए आए हैं रास्ते में से लोगों को लूट लिया करते थे उसी तरह से यह स्थिति आगे भी होती जाती और हम कहीं पर भी जाते तो चोर लुटेरे हम को लूट लेते हमारी धन-संपत्ति को नुकसान पहुंचाते ।
यदि पुलिस ना होती तो हम किसी कार्य को सही तरह से नहीं कर पाते क्योंकि आज हम देखें तो हरेक क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं जो एक तरह से हमें कई तरह से परेशान करने के लिए तैयार होते हैं जैसे कि यदि हम परीक्षा देने जाते तो सही तरह से अपने एग्जाम की परीक्षा नहीं दे पाते और सभी लोग नकल करते और पास हो जाते ।
यदि पुलिस नहीं होती तो बैंक में लूट रोजाना ही होती कोई भी व्यक्ति बैंक में रुपए नहीं रखता । यदि पुलिस नहीं होती तो हमारे जीवन में कुछ भी अच्छा ना होता । हम एक पल भी चैन की सांस नहीं ले पाते । यदि पुलिस ना होती तो हम कहीं पर भी सुरक्षित नहीं घूम पाते ।
पुलिस के बगैर हमारे परिवार वाले , हमारे बच्चे बुजुर्ग महिलाएं कोई भी सुरक्षित ना होता और एक तरह से हम देखें तो पुलिस के बगैर हम पशु के समान होते क्योंकि फिर ना किसी की कुछ इज्जत होती और ना ही किसी गलत कार्य करने वाले को किसी तरह की सजा मिल पाती ।
अगर ऐसा होता तो हमारा जीवन सही तरह से बिल्कुल भी ना गुजरता हम जीवन को एक सुव्यवस्थित ढंग से नहीं जी पाते । अगर पुलिस ना होती तो हम एक पल भी चैन की सांस नहीं ले पाते । आजकल हम देखते हैं कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूलों में पढ़ते हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल वालों की होती है साथ में पुलिस भी अहम भूमिका निभाती है ।
यदि पुलिस नहीं होती तो किसी को कुछ भी डर नहीं होता हमारे छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी सुरक्षित ना होते । वास्तव में पुलिस हमारे समाज का महत्वपूर्ण भाग है । पुलिस के बगैर सही ढंग से हम सभी का जीवन नहीं चल पाता ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह If there were no police essay in hindi लेख आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
0 comments:
Post a Comment