यदि में एक फूल होता पर निबंध
agar main phool hota essay in hindi
यदि मैं एक फूल होता तो कितना अच्छा होता लोग मुझे देखकर काफी खुश हो जाते सुबह-सुबह मैं बगिया में खिलता तो पूरी बगिया मेरी वजह से खिलखिला जाती बगिया में आने वाले लोगों का मन भी खुश हो जाता।
if i were a flower essay in hindiयदि मैं फूल होता तो किसी बगिया में ही अपने अन्य साथियों के साथ खिला हुआ होता और यह इंतजार करता कि कोई आएगा और मुझे तोड़कर ईश्वर के चरणों में चढ़ाने के लिए ले जाएगा। रोज सुबह में यही इंतजार करता बगिया में बहुत सारे लोग सुबह सुबह आते हैं जो ज्यादातर मंदिरों में ही फूलों को तोड़ कर ले जाते हैं।
मैं यदि फूल होता तो ऐसे लोगों की काफी मदद कर पाता यह सब मुझे अच्छा लगता। कई रोते हुए बच्चों को जब कोई सा फूल हाथ में पकड़ा दिया जाता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यदि में फूल होता तो मैं भी उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमेशा तैयार रहता।
अगर मैं फूल होता तो कितना अच्छा होता हर कोई मेरी सुंदरता को देखकर खुश हो जाता और मुझे छोड़ कर अपने साथ ले जाने का मन बनाता लेकिन जब श्याम हो जाती तो मैं थोड़ा मुरझाया हुआ सा लगता तो मुझे भी अच्छा नहीं लगता लेकिन हमेशा मैं सुबह का इंतजार करता कि कल सुबह होगी और मैं फिर से हर सुबह की तरह खिल जाऊंगा और मुझे देखकर हर कोई खुश हो जाएगा।
यदि मैं फूल होता तो हो सकता था कि मेरे जैसे अन्य फूलों को भी तोड़ कर लोग मेरी एक माला बनाएं और वह माला किसी नेता सेलिब्रिटी या फिर ईश्वर को पहनाई जाए। अब बे मालाये जिसको भी पहनाई जाए यह तो किस्मत पर निर्भर करता है लेकिन मैं तो हमेशा यही चाहता कि मेरी माला को ईश्वर को पहनाई जाए तो मैं बहुत ही खुश हो जाता।
मेरे जैसे फूल हमेशा से ही ऐसे ही प्रतीक्षा करते रहते हैं। मैं यदि फूल होता तो खुद से तो मैं एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं चल पाता लेकिन मैं बिना चले ही लोगों के जरिए बहुत सी जगह घूम आता और बहुत से लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिलाने की कोशिश करता वास्तव में अगर मैं फूल होता तो मैं यह सब कर पाता।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल if i were a flower essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें।
0 comments:
Post a Comment