Thursday 28 January 2021

सुरक्षा पर निबंध Essay on suraksha in hindi

 Essay about safety in hindi

सुरक्षा से आशय यह है कि हम किसी वस्तु विशेष या किसी व्यक्ति की सुरक्षा करें । सुरक्षा देश की भी हो सकती है किसी घर की भी हो सकती है । सुरक्षा किसी वस्तु विशेष की भी हो सकती है ।सुरक्षा किसी जानवर की भी हो सकती है । सुरक्षा जिसकी भी हो वास्तव में हम देखें तो सुरक्षा का हमारे जीवन में काफी महत्व है । 


देश की सुरक्षा के लिए आज जवान हर मौसम मे खड़े रहते हैं । भारतीय जवान अपने प्राणों का भी बलिदान देश की सुरक्षा के लिए देते हैं जो कि आए दिन हम सुनते हैं । जब भी देश का कोई दुश्मन हमारे देश पर आक्रमण करता है तो देश के यह सैनिक हर संभव अपने देश की सुरक्षा के लिए प्रयत्न करते हैं । वास्तव में उनके लिए देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं होता । 

इसके अलावा लोग घर की सुरक्षा के लिए भी ताला लगाते हैं  एक सुरक्षाकर्मी भी रखते हैं क्योंकि घर में हमारे कई जरूरी सामग्री रखी होती है जिसकी हमें जरूरत पड़ती है । कई अमूल्य वस्तुएं भी घर में रखी जाती हैं इसलिए हम विशेषकर घर की सुरक्षा करते हैं । 

जब हम सभी लोग घर की सुरक्षा करेंगे तभी हमारे देश की सुरक्षा हो सकती है । हम सभी परिवार वालों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम करते हैं । आजकल हम देखें तो कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है । 

इस बीमारी से हम अपने परिवार वालों  , अपने समाज , अपने देशवासियों को बचाने की कोशिश करें यदि हम ऐसा करे तो वास्तव में बहुत अच्छे परिणाम आगे चलकर देखने को मिलेंगे । इस बीमारी से हम अपने परिवार वालों को बचाने के लिए जागरूक करें और उन्हें मास्क पहनने एवं बार-बार हाथ धोने की सलाह जरूर दें । 

हम सभी अपने बच्चों की सुरक्षा भी करते हैं कि हमारे बच्चों को कोई नुकसान ना हो उनको किसी भी तरह की चोट ना लगे । इसके अलावा जब भी हम कोई जानवर पालते हैं तो उसकी सुरक्षा के लिए भी विशेष रूप से हम इंतजाम करते हैं यदि सुरक्षा हम नहीं करेंगे तो जाहिर सी बात है हमें बुरे परिणाम देखने को मिलेंगे । इसलिए हमारे जीवन में सुरक्षा का विशेष रूप से महत्व होता है । 

दोस्तों यह Essay about safety in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment