Wednesday, 27 January 2021

इंद्रधनुष के रंग पर निबंध Essay on rainbow colours in hindi

Essay on rainbow colours in hindi

इंद्रधनुष जो कि बरसात के दिनों में दिखाई देता है । इंद्रधनुष एक तरह से पानी की बूंदों का बनता है । जब पानी की बूंदों से प्रकाश की किरण गुजरती हैं तो वह उसको परावर्तित कर देती हैं और हमें सात रंगों का इंद्रधनुष दिखाई देता है । इंद्रधनुष में सात रंगों में बैंगनी , नीला , हरा , पीला , नारंगी , लाल और गहरा नीला रंग होता है । 

इंद्रधनुष देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है । अक्सर बरसात के दिनों में बच्चे इस रेनबो का इंतजार करते देखे जाते हैं । इंद्रधनुष के बाहरी सतह पर लाल रंग दिखाई देता है । वैसे भी लाल रंग सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी करता है । 

इसी वजह से इंद्रधनुष को देखने के लिए लोग काफी आकर्षित भी होते हैं । इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम इस प्रकार है इस लाल रंग के बाद में नारंगी , पीला , हरा , नीला और गहरा नीला, बैगनी जैसे रंग दिखाई देते हैं । बैंगनी रंग इंद्रधनुष का सबसे भीतर वाला रंग है । अक्सर लोग पूछते हैं कि इंद्रधनुष का सातवां रंग कौन सा है? इंद्रधनुष का सातवां रंग बैंगनी रंग है।

इंद्रधनुष के रंग का महत्व या इंद्रधनुष में लाल रंग का क्या महत्व है?

इंद्रधनुष के इन सात रंगों का एक अलग से ही महत्व है। इंद्रधनुष का सबसे ऊपर का लाल रंग जोकि सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक है इसलिए इस लाल रंग का विशेष रूप से महत्व है। नारंगी रंग जो कि नियंत्रण का प्रतीक होता है । इंद्रधनुष का पीला रंग ज्ञान और अनुशासन को बखान करता है । हरा रंग स्वास्थ्य समृद्धि का प्रतीक माना जाता है । इंद्रधनुष का नीला रंग नई विचारधारा एवं सोच का प्रतीक माना जाता है । 

इंद्रधनुष का गहरा नीला रंग मानसिक क्षमताओं जागरूकता आदि का प्रतीक है और इंद्रधनुष का सबसे आंतरिक रंग बैंगनी अध्यात्म का प्रतीक माना जाता है । इस तरह से हम देखें तो इंद्रधनुष के प्रत्येक रंग का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है । इंद्रधनुष के सभी रंग हमें प्रेरणा देते हैं । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Essay on rainbow colours in hindi इंद्रधनुष पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment