Tuesday 26 January 2021

मित्र की जन्मदिन पार्टी पर निबंध Essay on friend's birthday party in hindi

 Essay on friend's birthday party in hindi
 
मित्र की जन्मदिन पार्टी मुझे आज भी याद है क्योंकि मेरे मित्र राजेश की जन्मदिन की पार्टी में जो मेरे साथ हुआ वह पहली बार हुआ था । मैं अपने दो दोस्तों के साथ अपने एक मित्र राजेश की जन्मदिन पार्टी में गया हुआ था । राजेश की जन्मदिन पार्टी में बहुत सारे लोग आए हुए थे ।


सभी राजेश को शुभकामनाएं दे रहे थे । मैंने भी जन्मदिन की बधाई राजेश को दी वह काफी खुश हुआ । उसने मुझसे पूछा कि तुम्हारी फैमिली के लोग क्यों नहीं आए लेकिन मैंने उनसे कह दिया कि वह कहीं बाहर गए हुए हैं । जन्मदिन की पार्टी में मेरे भी काफी पुराने दोस्त मुझे मिले मुझे उनसे मिलकर काफी खुशी महसूस हुई । 

उसके बाद राजेश ने केक काटा और वह केक फिर हम सब को खिलाया गया । उसके बाद काफी तेजी से म्यूजिक चलाया गया और सभी दोस्त उस म्यूजिक पर डांस करने लगे थे लेकिन मैंने आज तक कभी भी डांस नहीं किया था । मैं अपने एक मित्र के साथ पास में ही खड़ा था और सभी का डांस देख रहा था । 

मुझे थोड़ा अजीब सा भी लग रहा था तभी राजेश मेरा हाथ पकड़ कर मुझे अपने साथ ले गया और मुझे डांस करने के लिए कहने लगा लेकिन मैंने उससे मना भी किया लेकिन वह नहीं माना और फिर मुझे मजबूरी में ना चाहते हुए भी डांस करना पड़ा । मेरे अधिकतर दोस्तों को पता था कि मुझे डांस करना नहीं आता है लेकिन उस समय जो मैंने डांस किया उसको देखकर मेरे सभी दोस्त काफी खुश हो गए क्योंकि मैंने बहुत ही अच्छा डांस किया था । 

मुझे थोड़ी झिझक महसूस हो रही थी डांस करने में क्योंकि मैंने कभी डांस नहीं किया था लेकिन मैं कई लोगों को डांस करते हुए देखता था तो डांस करने में परफेक्ट हो गया था । अब मैं डांस कर रहा था और सभी लोग मेरे डांस को देख रहे थे । मैं सिंगिंग मैं भी बहुत अच्छा हूं तो वहां पर एक बॉलीवुड का सॉन्ग गाने लगा जिसकी सभी ने प्रशंसा की । 

जब जन्मदिन की पार्टी समाप्त हो रही थी तो सभी ने मुझे मेरी काफी तारीफ की । इस तरह से मेरे दोस्त की जन्मदिन पार्टी बहुत ही अच्छी गुजरी । मेरे साथ यह पहली बार हुआ था । इस पार्टी मे सभी ने मेरी काफी तारीफ की । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Essay on friend's birthday party in hindi 
आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

1 comment: