Monday 18 January 2021

दिल्ली के दर्शनीय स्थल पर निबंध delhi ke darshaniya sthal essay in hindi

 दिल्ली के दर्शनीय स्थल पर निबंध

दिल्ली भारत देश की राजधानी है। दिल्ली काफी प्राचीन भी है दिल्ली में कई ऐसे दर्शनीय स्थल है जिनके दर्शन हर कोई करता है। भारत देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से ही लोग दिल्ली के पवित्र दर्शनीय स्थलों के दर्शन करने आते हैं और इन दर्शनीय स्थलों को देखकर हर कोई इनकी तारीफ करता है।

      delhi ke darshaniya sthal essay in hindi

 दिल्ली जिसका महाभारत काल में नाम इंद्रप्रस्थ था समय के साथ इसका नाम दिल्ली रखा गया। दिल्ली के दर्शनीय स्थल के बारे में आगे हम पढ़ेंगे।

 दिल्ली का लाल किला

 दिल्ली का लाल किला काफी प्रसिद्ध है कहते हैं कि लाल किले की नींव् सबसे पहले शाहजहां के शासन में रखी गई थी। स्वतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के इसी लाल किले पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। वास्तव में यदि हम दिल्ली जाएं तो दिल्ली का लाल किला में जरूर जाना चाहिए। 

दिल्ली का इंडिया गेट

 इंडिया गेट एक ऐसा स्थान है जहां पर हर व्यक्ति जरूर आता है जो दिल्ली आता है। इस इंडिया गेट का निर्माण युद्ध में मारे गए सैनिकों की याद में कराया गया था यह इंडिया गेट 42 मीटर ऊंचा है।

अक्षरधाम मंदिर

 अक्षरधाम मंदिर दिल्ली का एक प्रसिद्ध मंदिर है यह मंदिर नई दिल्ली में लगभग 10000 वर्ष पुराना है इसका निर्माण 11000 कारीगरों द्वारा एवं कई सारे स्वयंसेवकों द्वारा 5 वर्ष में पूरा हुआ था। 

क़ुतुबमीनार

 दिल्ली का कुतुबमीनार वी वास्तव में हम सभी को एक बार देखने के लिए जरूर जाना चाहिए।

राष्ट्रपति भवन

 राष्ट्रपति भवन का निर्माण 1912 में शुरू हुआ था इस राष्ट्रपति भवन के निर्माण में लगभग 17 साल का समय लगा था।

वास्तव में दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों में घूमने का मौका यदि आपको मिलता है तो आप यहां की तारीफ करने से नहीं चूक पाओगे।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल  delhi ke darshaniya sthal essay in hindi अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

0 comments:

Post a Comment