Bharat pyara desh hamara essay in hindi
भारत प्यारा देश हमारा है हम सभी भारत देश के निवासी हैं । भारत के लोग अपने देश के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं । भारत देश में सभी तरह के अलग-अलग जाति , धर्म के लोग रहते हैं लेकिन फिर भी लोगों के अंदर एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव है ।
भारत देश के लोग अपने देश के लिए समर्पित हैं भले ही किसी बात को लेकर थोड़ी बहुत भारत के लोगों के बीच में मतभेद हो जाए लेकिन जब देश की बात आती है तो भारतवासी एक होकर भारत की समस्या को हल करते हैं । भारत के लोगों को भारत देश सबसे प्यारा देश लगता है ।
भारत देश में कई ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी महापुरुष हुए हैं जिनकी वजह से हमारे भारत देश का नाम और भी तेजी से फैला है । भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का हर एक देश इन स्वतंत्रता सेनानी महापुरुषों से काफी कुछ सीखता है , इन्हें मानता है ।
हमारे प्यारे भारत देश के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , महात्मा गांधी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर भारत देश को स्वतंत्र किया था । देश के कई महापुरुषों ने कई ऐसे अन्य कार्य किए है जिससे हमारे भारत देश का नाम रोशन हुआ है ।
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जिन्होंने विज्ञानिक के तौर पर तो कार्य किया ही है साथ में यह हमारे भारत देश के राष्ट्रपति भी रहे इन्होंने अपने जीवन काल से लोगों को काफी प्रभावित किया , काफी प्रेरणा दी । वास्तव में ऐसे महान लोगों की वजह से हमारे भारत देश का नाम काफी आदर से लिया जाता है । हमारे प्यारे भारत देश में भगवान श्रीराम ने जन्म लिया है ।
भगवान श्री राम ने इंसान के रूप में जन्म लेकर संपूर्ण मानव जाति को इंसान के कर्तव्य का पालन करने की प्रेरणा दी । उन्होंने अपने जीवन काल में कई ऐसे कार्य किए जो मानव जाति के लिए काफी महत्वपूर्ण हुए । उन्होंने मानव जाति की कई तरह से रक्षा भी की ।
हमारे भारत देश में कई ऐसे लोग भी हुए जिन्होंने हमारे भारत देश पर बिल्कुल भी आंच नहीं आने दी और भारत देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया । ऐसे महान लोगों की वजह से हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है । आज भी भारत देश की सुरक्षा के लिए सैनिक गर्मी बरसात सभी मौसम में सरहद पर खड़े रहते हैं यह देश प्रेम ही है ।
दोस्तों हमारे इस Bharat pyara desh hamara essay in hindi आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और कमेंट भी करें ।
0 comments:
Post a Comment