Sunday 31 January 2021

भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल पर निबंध Bharat ke pramukh darshaniya sthal essay in hindi

Bharat ke pramukh darshaniya sthal essay in hindi

भारत एक ऐसा देश है जहां पर कई ऐसे दर्शनिक स्थल हैं जिनके दर्शन करने के लिए लोग देश ही नहीं विदेशों से भी आते हैं । भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में एक है आगरा का ताजमहल । आगरा का ताजमहल शाहजहां ने बनवाया था ।यह ताज महल संगमरमर का बना हुआ है । 

कहते हैं कि शाहजहां ने अपनी बेगम की याद में यह ताजमहल बनवाया था और ताजमहल बनवाने के बाद कारीगरों के हाथ काट दिए थे जिससे फिर कभी इस तरह का ताजमहल ना बन सके यदि कोई भारत देश आता है तो ताजमहल घूमने के लिए जरूर जाता है ।

भारत देश की राजधानी दिल्ली में भी कई ऐसे दर्शनिक स्थल है जिसके दर्शन हर किसी को करना चाहिए । दिल्ली में लाल किला है । इसके अलावा अक्षरधाम मंदिर जिसके दर्शन करके लोग धन्य हो जाते हैं । वास्तव में दिल्ली में ऐसी कई और जगह भी हैं जिन जगहों पर हर किसी को एक बार घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए । 

इसके बाद हम बात करते हैं कन्याकुमारी की कन्याकुमारी एक ऐसा स्थान है जहां पर असीमित जल है और कन्याकुमारी जल से तीन ओर से घिरा हुआ है । कन्याकुमारी की एक ओर अरब सागर है तो दूसरी ओर हिंद महासागर और तीसरी और बंगाल की खाड़ी है । भारत देश का यह स्थान भी काफी प्रसिद्ध है । देश-विदेश से लोग यहां पर घूमने के लिए जरूर आते हैं । 

भारत देश का वाराणसी भी एक ऐसा स्थान है जहां पर गंगा नदी बहती है । यहां पर कई ऐसे धार्मिक मंदिर हैं जहां के दर्शन लोगों को जरूर करना चाहिए । यहां पर शाम के समय गंगा जी की आरती होती है । इस पवित्र गंगा जी के स्थल पर लोग अवश्य घूमने के लिए आते हैं । 

कश्मीर जिसको भारत देश का स्वर्ग कहा जाता है वास्तव में यह एक ऐसा स्थान है जहां पर हर एक भारतवासी एक बार जरूर जाना चाहता है क्योंकि यहां पर बर्फ से ढके हुए ऊंचे ऊंचे पहाड़ और पेड़ पौधे हैं जिन्हें देखकर लोग प्रसन्न हो जाते हैं । 

यहां पर कई तरह की झील बाघ आदि हैं एवं कई ऐसे दृश्य कश्मीर में देखने को मिलते हैं जिससे हमें एहसास होता है कि हम स्वर्ग में आ गए हो । हम सभी को जीवन में एक बार कश्मीर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए । भारत का जैसलमेर एक ऐसा स्थान है जहां पर आपको रेगिस्तान देखने को मिलेगा । 

जैसलमेर में मधुर संगीत सांस्कृतिक कलाएं आदि बहुत कुछ ऐसा हमें देखने को मिलता है जिससे हमें काफी खुशी महसूस होती है । जैसलमेर में राज महल , जैन मंदिर आदि हमें देखने को मिलते हैं । हम सभी को एक बार जैसलमेर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए । वास्तव में भारत देश का जैसलमेर  प्रमुख स्थल हैं जहां पर घूमना हर कोई चाहता है । 

देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां पर घूमने के लिए जरूर आते हैं । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के लेख हम आपके लिए लिख सकें ।

0 comments:

Post a Comment