Monday, 25 January 2021

पुस्तकालय से लाभ पर निबंध benefits of library essay in hindi

 Benefits of library essay in hindi

पुस्तकालय एक ऐसा स्थान होता है जहां पर हमें लगभग सभी तरह की पुस्तकें पढ़ने को मिल जाती है । पुस्तकालय में हिंदी, विज्ञान , गणित , सामाजिक विज्ञान , इतिहास , संस्कृत सभी तरह की पुस्तके उपलब्ध होती है और विद्यार्थी इन पुस्तकों से अध्ययन करके अपनी पढ़ाई को बेहतर बना पाते हैं । पुस्तकालय की एक नहीं कई सारे लाभ हैं ।



यह लाभ इसलिए है क्योंकि हम हर कोई सी किताब तो अपने साथ रख नहीं सकते लेकिन पुस्तकालय में हर विषय की हर तरह की पुस्तक हमें पढ़ने को मिल जाती है । इसी के साथ में पुस्तकालय से और भी कई तरह के फायदे हमें प्राप्त होते हैं । पुस्तकालय से हमें किसी भी विषय की जानकारी विस्तार पूर्वक पढ़ने को मिल जाती है जिससे हम उस विषय के बारे में सही तरह से जान पाते हैं और समझ पाते हैं । 

पुस्तकालय में हम अपने पसंद की किताबें पढ़ पाते हैं जिससे हमारी पढ़ाई भी होती है साथ में हमें कई तरह का ज्ञान भी मिल पाता है । पुस्तकालय में हम मुफ्त में कई सारी किताबें पढ़ पाते हैं वैसे यदि हम कोई भी किताबें पढ़ते हैं तो हमें मूल्य चुकाना होता है और बहुत से रुपए हमें खर्च करने होते हैं लेकिन पुस्तकालय में हमें अपने विद्यालय की तरफ से मुफ्त में ही कई सारी पुस्तक मुफ्त में ही पढ़ने के लिए मिल जाती हैं  जिससे हमारा बहुत बड़ा फायदा होता है । 

पुस्तकालय से हम कई तरह की भाषाएं भी सीख सकते हैं । पुस्तकालय से हम हिंदी , इंग्लिश , संस्कृत यह भाषाएं आसानी से सीख सकते हैं यदि हम पढ़ाई करने में बोरियत महसूस करने लगे हैं तो पुस्तकालय में हम जाकर अपने पसंद की किताबें पढ़कर अपने ज्ञान को बढ़ाने के साथ में अपना मनोरंजन कर सकते हैं और अपने जीवन की बोरियत को भी दूर कर सकते हैं । 

पुस्तकालय के जरिए हम कई ऐसे महान लोगों के बारे में भी जान सकते हैं जिनके बारे में हो सकता है हमें और कहीं पढ़ने को ना मिले क्योंकि पुस्तकालय में कई नई पुरानी किताबों का संगठन हमें देखने को मिल सकता है । पुस्तकालय वास्तव में हर विद्यार्थी के लिए हर स्कूल के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है ।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Benefits of library essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें

1 comment:

  1. your essays are amazing keep it up and make essays many more

    ReplyDelete