Autobiography of light in hindi
हमारे द्वारा लिखी बिजली की आत्मकथा एक काल्पनिक आर्टिकल है जो आपकी सिर्फ जानकारी के लिए लिखा गया है तो चलिए पढ़ते हैं । मैं बिजली हू मेरा काम लोगों के घरों में रोशनी करना है । हम सभी देखते हैं कि रात के समय जब चारों ओर अंधेरा होता है तो चारों और बिजली के बल्ब जले हुए होते हैं । यह सब मेरा ही करिश्मा है ।
मेरी वजह से आपके घरों में अंधेरे में भी उजाला होता है । आजकल के लोगों को मेरी इतनी आदत लग चुकी है कि लोग मेरे बगैर एक पल भी नहीं रहना चाहते । आजकल विकास के दौर में हर घर में बिजली जलाने के लिए कई सारे बल्ब लगे हुए मिलते हैं । यह बल्ब मेरी बिजली के द्वारा ही रोशनी करते हैं । मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैं लोगों की कई तरह से मदद करती हूं ।
जब भी व्यक्ति पढ़ाई करते हैं और अंधेरा हो जाता है तो लोग मेरी बिजली के द्वारा ही पढ़ पाते हैं । जब व्यक्ति को चारों ओर कुछ दिखाई नहीं देता तो मेरी बिजली के द्वारा ही लोग अपने चारों और देख पाते हैं । जब भी लोगों को टीवी पर अपने पसंदीदा सीरियल देखने होते हैं तो मेरी बिजली के द्वारा ही वह टीवी पर अपने पसंद का सीरियल देख पाते हैं ।
जब गर्मियों के दिनों में गर्मी लगती है तो लोग मेरी बिजली के द्वारा ही पंखा चला पाते है । लोगों को यदि ठंडा ठंडा पानी पीने को चाहिए होता है तो वह मेरी बिजली के द्वारा फ्रीज में पानी ठंडा करके पी पाते हैं । मेरे और भी कई उपयोग हैं । मेरे जरिए लोगों की जिंदगी बहुत ही सरल होती हुई मैं देख रही हूं । बच्चे , बूढ़े , नौजवान सभी खुश हो जाते हैं । मनुष्य और मेरा यानी बिजली का रिश्ता काफी गहरा है ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Autobiography of light in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।
0 comments:
Post a Comment