Aaj ka yug vigyan ka yug essay in hindi
आज का युग विज्ञान का युग है । आज के इस विज्ञान के युग में कई तरह के ऐसे ऐसे आविष्कार हुए हैं जिनसे हमारा जीवन सरल हुआ है । पहले जब विज्ञान ने कुछ भी खास नहीं किया था तब लोग अपने जीवन को सही तरह से नहीं जी पाते थे ।
पहले लोगों को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन आज के इस वैज्ञानिक युग में लोग मोबाइल फोन या इंटरनेट के जरिए चैटिंग करके अपने दोस्त या रिश्तेदारों के बारे में जान सकते हैं , उनसे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत कर सकते हैं ।
इसके अलावा हम इस वैज्ञानिक युग में देश दुनिया की खबरें इंटरनेट और टीवी के माध्यम से जान सकते हैं । वास्तव में यह विज्ञानिक लोग हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस वैज्ञानिक युग में हमको यह फायदा है इसके अलावा हमारी सुरक्षा क्षेत्र में भी विज्ञान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
आज हम देखें तो विज्ञान के जरिए कई ऐसे अविष्कार संभव हुए हैं जिनकी वजह से देश की सेना किसी दुश्मन का डटकर सामना कर सकती हैं और युद्ध जीत सकती है । इस वैज्ञानिक युग में हमारे मनोरंजन के भी कई साधन आए हैं जिनके जरिए लोग अपने जीवन में बोरियत को कम करके मनोरंजन कर सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं ।
इस वैज्ञानिक युग में लोग घर बैठे कमाई भी कर रहे हैं । वास्तव में आज का युग विज्ञान का युग है और इस विज्ञान के युग ने जीवन को बेहतर बनाया है , जीवन को एक तरह से बहुत ही सरल बनाया है ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Aaj ka yug vigyan ka yug essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे कि इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें ।
Tq 😀
ReplyDelete