tyoharo ka mahatva par nibandh in hindi
हमारे जीवन में त्योहारों का बहुत ही महत्व है। त्योहार ही होते हैं जो हमारे जीवन में रंग लाते हैं। समय समय पर त्योंहार आते रहते हैं। कई लोग इन त्योहारों का बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं, इन त्योहारों में होली, रक्षाबंधन, दिवाली आदि हैं, सभी त्यौहार हमारे जीवन से जुड़े हुए है।
काफी पहले से यह सब त्योहार हमारे समाज में मनाए जाते हैं एवं कई परंपराएं भी इन त्योहारों को लेकर हैं जब भी ये त्योहार आते हैं तो बाजारों में चारो और सजावट देखने को मिलती है, लोग काफी खुश भी होते हैं और मिल जुलकर इन त्यौहारों को मनाते हैं। त्योहारों का जीवन में बड़ा ही महत्व है।
त्योहारों का महत्व- त्योहारों का जीवन में बड़ा ही महत्व है बदलते जमाने में आजकल लोग अपने आसपास वालों से भी ज्यादा बातचीत नहीं करते। लोग अपने दैनिक जीवन में इतने बिजी रहते हैं कि त्योहारों की वजह से हम सभी आस पड़ोस वाले, रिश्तेदार करीब आते हैं, आस-पड़ोस के लोगों से हम मिलते हैं। दीपावली पर हम कई रिश्तेदारो को अपने यहां पर आमंत्रण करते हैं वास्तव में इनकी वजह से हम एक दूसरे के करीब आते हैं।
कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने माता-पिता, दादा-दादी से इन त्योहारों की वजह से मिल पाते है। त्योहारों पर हम गाय की पूजा करते हैं, त्योहारों के आने पर कई लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं जिससे कई बीमारियां से भी हम बच पाते है। हम कई नए कपड़े भी खरीदते हैं जिससे बड़े, बूढ़े, बच्चे, नौजवान, औरतें सभी खुश हो जाते हैं वास्तव में त्योहारों का हमारे जीवन में काफी ज्यादा महत्व है। त्योहारों के बगैर जीवन में एक उदासी तरह की हो जाती है इसलिए हम सभी को आज के समय में भी त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल आप अपने दोस्तों में शेयर भी करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।
बहुत बढ़िया लिखा है आपने
ReplyDelete