school safety essay in hindi
स्कूल में बच्चों की सुरक्षा बहुत ही जरूरी होती है। विशेषकर उन बच्चों की स्कूलो में सुरक्षा जरूरी होती है जो बच्चे कम उम्र के होते हैं। अक्सर हम देखते हैं कि मां-बाप प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को बहुत ही कम उम्र में दाखिला दिलवा देते हैं जिससे छोटे बच्चों की स्कूल में देखरेख होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि छोटे बच्चे बहुत ही नासमझ होते हैं।
स्कूलो में बच्चों की सुरक्षा के पूरे प्रबंध होने चाहिए जिससे बच्चे स्कूल में सुरक्षित रह सकें और बेवजह स्कूल के बाहर ना जा सके। बच्चों के स्कूल में सुरक्षा के लिए स्कूल प्रबंधक को चाहिए कि वह स्कूल में सुरक्षा के पूरे प्रबंध कराएं क्योंकि बच्चों की सुरक्षा विशेषकर छोटे बच्चों की सुरक्षा बहुत ही जरूरी होती है।
हो सकता है स्कूल के छोटे बच्चे लंच के समय अन्य बच्चों के साथ झगड़ने लगे या फिर स्कूल की टेबल या कुर्सी या सीढ़ियों से गिर जाएं जिससे उन्हें चोट लग जाए इसलिए इस तरह की परेशानी बच्चों को ना झेढना पड़े इसलिए चाहिए कि स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेषकर उपाय करें।
सुरक्षाकर्मी स्कूल के दरवाजे पर भी होना चाहिए जो बच्चों को बेवजह स्कूल से बाहर ना जाने दे। स्कूल वालों को चाहिए कि वह इस बारे में विशेष रुप से ध्यान दें और स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह किसके साथ में जाते हैं एवं सुबह स्कूल में किसके साथ में आते हैं यह भी जाने।
स्कूल वालों की जिम्मेदारी है कि स्कूल से जाते समय बच्चों की ओर ध्यान दें कि बच्चे स्कूल से किसके साथ में वापस जाते हैं क्योंकि स्कूल के छोटे बच्चों को अन्य व्यक्ति भी बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा सकते हैं, इस तरह की समस्या ना हो इस वजह से स्कूल प्रबंधक को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और बच्चों की सुरक्षा के बारे में विशेषकर सोचना चाहिए।
यदि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के उचित प्रबंध हो तो बच्चों के अपहरण के कई केस सामने नहीं आएंगे क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि कई स्कूलों की लापरवाही की वजह से स्कूल के बच्चों एवं उनके माँ बाप को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे स्कूलों को हम सभी को बढ़ावा देना चाहिए जिनमे सुरक्षा की उचित व्यवस्था हो। स्कूल प्रबंधक को चाहिए कि वह बच्चों की सुरक्षा के बारे में विशेष रुप से ध्यान दें तभी मां-बाप अपने बच्चों को सुरक्षित समझ सकेंगे और स्कूलों पर पूरा भरोसा कर सकेंगे।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल school safety essay in hindi आपको कैसा लगा, मुझे जरूर बताएं और इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों मैं शेयर करना ना भूलें।
0 comments:
Post a Comment