Wednesday, 16 December 2020

सड़क पर निबंध sadak essay in hindi

 sadak essay in hindi

सड़क जिस पर कई तरह के वाहन चलते हैं जिसका उपयोग हम रोजाना बाजार, स्कूल, कॉलेज या कहीं अन्य शहर या गांव में जाने के लिए करते हैं। आजकल सड़क शहर से लेकर गांव गांव तक तेजी से बढ़ता जा रहा है। पहले गांव के क्षेत्रों में धूल उड़ती हुई देखी जाती थी लेकिन आजकल तेजी से विकास हुआ है और गांव वहां तक सड़कें हुई हैं।

sadak essay in hindi

 जैसे लोग शहर से जुड़े वास्तव में गांव को शहर से जोड़ने का काम करती हैं क्योंकि इससे उन्हें शहर से जुड़ने  में आसानी होती है। सड़क पर कई तरह के वाहन चलते हैं, सड़क पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलते है इन वाहनों में मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रक आदि हैं। 

जो कि हमें सड़कों पर अक्सर दिखाई देते हैं जो लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का कार्य करते हैं। सड़के वैज्ञानिक ढंग से कुछ इस तरह से बनाई जाती हैं जिससे सड़कों पर वाहनों को मोड़ने में आसानी होती है लेकिन आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार भी होते देखे जाते हैं क्योंकि वह रोड सेफ्टी के नियम का पालन नहीं करते।

 हमें चाहिए कि हम रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें। हमें चाहिए कि हम सड़कों पर ड्राइविंग धीमी गति से चलाएं इसके साथ ट्रैफिक रूल्स का पूरी तरह से पालन करें। अपने बहनों को तंदुरुस्त रखे हैं, ब्रेक एवं हॉर्न विशेष रूप से उन में होने चाहिए।

 इस बात का ध्यान रखें वाहन चलाते समय दो बहनों के बीच में उससे बीच में दूरी भी बनाए रखें, साथ में ट्रैफिक सिग्नल का पूरी तरह से पालन करें, बिना लाइसेंस के गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं, अपने बहनों के साथ कागज हमेशा साथ में रखे। इसके अलावा सबसे जरूरी आप मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें क्योंकि हेलमेट का उपयोग ना करने की वजह से कई सारे लोग रोजाना मारे जाते हैं कई लोग हॉस्पिटल में पहुंच जाते हैं और अपने हाथ पैरों को गवा देते हैं।

 हमें चाहिए कि हम वाहनों को सही तरह से चलाएं और ओवरटेक ना करें। कभी भी यदि हमें सड़कों पर वाहन चलाते समय किसी से आगे निकलना है तो हॉर्न हम जरूर दें वास्तव में हम सड़क पर वाहन चलाने के इन नियमों का पालन करेंगे तो हम सड़कों पर होने वाली दुर्घटना से बच सकते हैं और अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा है यह sadak essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और सब्सक्रा इब करें।

0 comments:

Post a Comment