Monday 21 December 2020

मेरा शौक पढ़ना पर निबंध my hobby reading essay in hindi

मेरा शौक पढ़ना पर निबंध

जीवन में लोगों का कई तरह का शौक होता है मेरा भी एक शौक है। मेरा शौक है पढ़ना। कई बच्चों को पढ़ना अच्छा नहीं लगता है, वो केवल खेलना कूदना पसंद करते हैं तो उन्हें बहुत ही बुरा लगता है लेकिन मेरा तो शौक ही है पढ़ना। मुझे पढ़ाई करना बहुत ही ज्यादा पसंद है। 

अक्सर मैं सुबह जल्दी जागता हूं, जल्दी जागने के बाद दैनिक क्रिया शौच  आदि से निवृत होने के बाद मैं अपने बिस्तर पर पढ़ाई करता हूं और फिर दैनिक कार्यों को करने के बाद स्कूल चला जाता हूं। स्कूल में भी मैं पढ़ाई करता हूं। स्कूल के अध्यापक हमेशा मेरी तारीफ करते हैं क्योंकि पढ़ाई करना मुझे बहुत ही पसंद है। 

पढ़ाई करना मेरा शौक है जब भी मेरे अध्यापक मुझे कुछ होमवर्क देते हैं तो मैं समय पर उसको पूरा करता हूं और अच्छी तरह से पढ़ाई करता हूं। स्कूल से आने के बाद में दोपहर का भोजन करता हूं और फिर दोपहर में थोड़ा आराम करने के बाद भी मैं पढ़ाई करता हूं। 

मुझे पढ़ने का बहुत ही शौक है। मैं कभी-कभी कॉमिक्स की किताबें भी पढ़ता हूं। में जब कॉमिक्स की किताबें पढ़ता हूं तो मेरे माता-पिता मुझसे मना नहीं करते क्योंकि वह जानते हैं कि मेरा शौक ही है पढ़ना। मैं पढ़ने में भी बहुत ही होशियार हूं। मैं अपने पढ़ने के शौक को देखते हुए आगे चलकर या तो टीचर बनना चाहूंगा या लेखक क्योंकि टीचर और लेखक के कार्य पढ़ाई से संबंधित ही होते हैं। 

मुझे यह दोनों कार्य बहुत ही पसंद है। श्याम को सोने से पहले भी मैं पढ़ाई करना पसंद करता हूं मेरा पढ़ने का शौक मेरे आस पड़ोस के बच्चों को भी प्रेरणा देता है। आस पड़ोस के बच्चों के माता-पिता भी मेरे बारे में कई तरह की बातें कहते हैं वे कहते हैं कि आपका बच्चा तो खेलने से ज्यादा पढ़ाई करता है लेकिन हमारे बच्चे तो ज्यादातर खेलते ही रहते हैं वह बड़ी मुश्किल से बार-बार समझाने पर भी पढ़ाई करते हैं। 

मैं कभी-कभी इतना पढ़ाई भी करता हूं कि खुद मेरे माता-पिता मुझसे कहते हैं कि तू ज्यादा पढ़ाई मत कर लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि पढ़ाई करना मेरा शौक है मुझे पढ़ाई करने में बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होती। मैं पढ़ाई करने से अपने आप में काफी खुशी महसूस करता हूं। जरूर ही मैं अच्छी तरह पढ़ाई करके बड़ा होकर एक शिक्षक या कोई बड़ा लेखक बनूंगा।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल मेरा शौक पढ़ना पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।


0 comments:

Post a Comment