mere desh ki dharti essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरे देश की धरती पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे पढ़ें। मेरे देश की धरती एक ऐसी धरती है जो मेरे लिए माता के समान है। मेरे देश की धरती मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरा जन्म मेरे देश की धरती पर हुआ है।
मैं मेरे देश की धरती के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं भले ही मुझपर आंच आ जाए लेकिन मैं अपनी देश की धरती पर आंच नहीं आने दूंगा, उसकी रक्षा करूंगा। मेरे देश की धरती की सुरक्षा के लिए देश के सैनिक सड़क पर खड़े हुए हैं, वह अपनी धरती मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी देने से पीछे नहीं हटते तो हम सभी का कर्तव्य है कि देश की धरती के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दें।
हमें चाहिए कि हम अपने देश की धरती पर ऑर्गेनिक तरीके से खेती करें जिससे जीवन में हम सही तरह से जीवन यापन कर सकें और सही तरीके से खेती हम करेंगे तो जाहिर सी बात है पैदावार भी अच्छी होगी और मुनाफा भी होगा, साथ में हमारी धरती मां को कोई भी नुकसान नहीं होगा। मेरे देश की धरती मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
जब भी कोई मेरे देश की धरती के बारे में कुछ कहता है तो मेरे खून में उबाल आ जाता है क्योंकि मेरे देश की धरती मेरी मां है। हम सभी को अपने देश की धरती का सम्मान करना चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए। मेरे देश की धरती में कई तरह की पैदावार हम करते हैं जैसे कि गेहूं, मक्का, ज्वार, बाजरा एवं कई तरह की सब्जियां जैसे कि आलू, भाटा, टमाटर, मटर, धनिया, मिर्ची जैसी फसलें उगाकर हमारे देश के किसान अपनी जीविका चलाते हैं।
वास्तव में हमारे देश की धरती हम सभी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, यह सबसे ज्यादा मूल्यवान है। आजकल मनुष्य अपने थोड़े बहुत लालच के लिए मृदा प्रदूषण भी करता है, मृदा में कई तरह की पॉलिथीन, कई तरह के रासायनिक पदार्थ मिल जाते हैं जिससे हमारी मिट्टी को नुकसान पहुंचता है। हमें इस ओर ध्यान देने की जरूरत है और धरती मां की रक्षा करने की जरूरत है।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा मेरे देश की धरती पर निबंध mere desh ki dharti essay in hindi आप सभी को कितना पसंद आया हमें बताएं और इसी तरह के आगे आरतीकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब भी करें।
0 comments:
Post a Comment