मेरा शहर देहरादून पर निबंध
देहरादून भारत के उत्तराखंड राज्य की राजधानी है यह देहरादून बहुत ही खूबसूरत शहर है। देहरादून में कई सारे शिक्षण संस्थान हैं जहां पर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की तैयारी करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। देहरादून प्राकृतिक सौंदर्य से भी भरा हुआ है एक बार यहां पर घूमने आने वाला व्यक्ति दोबारा जरूर ही शहर में जाना चाहेगा।
Mera shehar dehradun essay in hindi
वैसे तो इस शहर में बहुत कुछ ऐसा है जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है लेकिन चाय, बासमती चावल और लीची के बाग हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
देहरादून एक जिला है जिसमें लगभग 17 शहर और कई सारे गांव हैं। कहते हैं कि बहुत सारे गांव में से कई गांव इस जिले में ऐसे भी हैं जहां पर कोई नहीं रहता इस शहर के इतिहास के बारे में यदि हम जाने तो हमें पता लगता है कि भगवान श्रीराम भी इस स्थान पर आए हुए थे।
इसके अलावा ऐसा भी कथाओं में कहा गया है कि भगवान विष्णु ने राक्षसों का वध करके ऋषि-मुनियों को यह भूमि दी थी वास्तव में इस देहरादून का हमारे इतिहास में कई जगह नाम जोड़ा जाता रहा है। देहरादून हमारे भारत देश का एक प्रमुख जिला है।
देहरादून में कई ऐसे धार्मिक स्थल भी हैं जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। राजपुर रोड पर कुछ किलोमीटर दूरी पर ही साईं दरबार मंदिर है जो कि काफी प्रसिद्ध है इसके अलावा इसी रायपुर रोड पर भगवान बुद्ध का भी एक सुंदर मंदिर है।
गढ़ी कैंट में एक टपकेश्वर मंदिर भी है यह मंदिर भगवान शिव का है इसमें भगवान शिव जी का शिवलिंग भी है शुभ रात्रि के समय इस विशेष स्थान पर मेला भी लगता है और दूर-दूर से लोग भगवान शिव शंकर की पूजा करने के लिए आते हैं।
देहरादून से केवल 7 किलोमीटर दूर ही गौतम कुंड का मंदिर है जो कि काफी प्रसिद्ध मंदिर है। वास्तव में देहरादून एक ऐसा स्थान है जिसका नाम इतिहास से जोड़ा जाता रहा है इस स्थान पर हम सभी को एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए।
दोस्तों हमारे इस मेरा शहर देहरादून पर निबंध आर्टिकल को शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब करें।
0 comments:
Post a Comment