Tuesday, 29 December 2020

मेरा देश मेरी पहचान निबंध Mera desh meri pehchan essay in hindi

 मेरा देश मेरी पहचान निबंध

हम सभी भारत देश में रहते हैं, भारत देश के नागरिक हैं, भारत देश की वेशभूषा हम पहनते हैं, भारत देश में बोली जाने वाली भाषाओं को हम बोलते हैं, भारत देश की संस्कृति सभ्यता सब कुछ हम अपनाते हैं, भारत देश की भूमि हमारे लिए सबसे बढ़कर है, भारत हमारी माता है मेरा देश ही मेरी पहचान है।

देश में लोग अलग-अलग कार्य करते हैं कोई बिजनेसमैन है, कोई किसी भी तरह की नौकरी करता है। हर एक व्यक्ति की अपनी एक पहचान होती है लेकिन वास्तव में हम सभी की असली पहचान हमारा देश है।

मेरा देश मेरी पहचान है मैं मेरे देश को सबसे बढ़कर समझता हूं, मेरे देश के लिए मैं सब कुछ कर सकता हूं, मेरे देश की सुरक्षा मेरे लिए सबसे बढ़कर है। मेरा देश मेरा परिवार, मेरे देश में कई तरह की समस्याएं हैं मैं उन समस्याओं को दूर करने के बारे में सोचता हूं क्योंकि मेरा देश ही मेरी पहचान है।

 मेरे देश में कई लोग अच्छे हैं जो सत्य, अहिंसा, ईमानदारी को अपनाते हैं और अहिंसा के मार्ग पर चलते हैं और दूसरों के लिए अच्छा सोचते हैं दूसरों की मदद करते हैं। मेरे देश में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं कई तरह के लोग मेरे देश में रहते हैं वास्तव में मेरा देश मेरी असली पहचान है। मेरे देश का तिरंगा झंडा मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

 कभी भी मैं अपने देश के तिरंगे झंडे पर आंच नहीं आने दूंगा मेरा देश एक ऐसा देश है जिसकी हर एक तारीफ करता है। मेरे देश में भले ही कितने ही भेदभाव हो लेकिन असमानता में समानता मेरे देश में देखने को मिलती है। देश में कई सारे ऐसे स्थान हैं जहां पर देश दुनिया से लोग घूमने के लिए आते हैं और ऐसे स्थानों की तारीफ करते हैं।

 देश के सभी लोग अपने देश के लिए सब कुछ कर सकते हैं देश के लिए वह बड़े से बड़े खतरे का सामना कर सकते हैं क्योंकि लोगों के लिए देश सबसे पहले है। मेरी पहचान भी मेरे देश से है मैं जो भी करूं, जो भी मेरा पद हो लेकिन वास्तव में सच्ची पहचान हम सबकी अपने देश से होती है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा मेरा देश मेरी पहचान निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा

0 comments:

Post a Comment