kala ka mahatva essay in hindi
कला का जीवन में काफी महत्व है। कला कई तरह की होती है कोई मूर्तिकला में निपुण होता है तो कोई चित्र कला में निपुण होता है तो कोई हस्तकला एवं गायन में निपुण होता है, कोई वाद्य यंत्रों को बजाने में निपुण होता है वास्तव में कला के कई रूप होते हैं जिसके पास जो भी कला होती है उसके लिए महत्वपूर्ण होती है।
जब हम किसी कलाकार की कला को देखते हैं तो सोचते हैं कि इसने इतनी अच्छी कलाकारी किस तरह प्रदर्शित की है। वास्तव में कला सीखने में उस व्यक्ति को काफी मेहनत करनी होती है, लगातार परिश्रम करना पड़ता है तभी वह उस कला में पारंगत हो पाता है और जीवन में आगे बढ़ पाता है।
कला का महत्व हम सभी के जीवन में काफी अधिक है क्योंकि हम सभी अपने घरों में जिन चीजों का उपयोग करते हैं ज्यादातर कलाकार के द्वारा बनाई गई एक कला ही है जिसका जीवन में काफी महत्व है। घरों में एवं कई स्थानों पर हम मूर्तियां देखते हैं और मूर्तियों को देखकर लोग काफी आकर्षित होते हैं, कुछ लोग काफी खुश होते हैं इसलिए मूर्ति कलाकार का भी विशेष रूप से काफी महत्व होता है।
संगीत की कला जिसके पास होती हैं वह मनुष्य दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है। संगीत कला हो या बाद्ध्य यंत्रों को बजाने की कला वास्तव में यह सुनने में इतनी अच्छी लगती है कि हमारे कानों को बहुत ही अच्छा प्रतीत होता है।
जीवन में कला का बहुत ही ज्यादा महत्व है कलाकार अपनी कला से बहुत कुछ ऐसा करता है जो सामने वाले व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। महिलाएं जो साड़ियां पहनती हैं उनमें भी कई तरह की कलाकारी होती है। साड़ियां हस्तकला से सजाई जाती हैं, घर की दीवारें, घर की पेंटिंग सभी एक कलाकार की कलाकारी होती है जो काफी महत्वपूर्ण होती हैं। लोग अपनी कलाकारी दिखाकर बहुत से पैसा भी कमाते हैं। यदि हमारे पास कोई सी भी कला होती है तो हम जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं, बहुत आगे बढ़ सकते हैं।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा कला का महत्व पर आर्टिकल kala ka mahatva essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें और कमेंटस भी जरूर करें।
0 comments:
Post a Comment