importance of forest essay in hindi
वनों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। वन हमारे पर्यावरण की संपदा है, वन ही हमें लकड़ियां प्रदान करते हैं, वन ही हमें फल फूल, गोंद एवं कई तरह की आवश्यक सामग्री प्रदान करते हैं जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। वनों से प्राप्त लकड़ियां घरों की कई सामग्री बनाने में उपयोग की जाती हैं हम सभी को वनों का महत्व समझना चाहिए और वनों का महत्व समझ कर वनों की कटाई नहीं करना चाहिए।
हम सभी को समझने की जरूरत है कि आजकल भले ही आधुनिक युग में हम आगे बढ़े हैं और बदलते इस शहरीकरण में यदि हम वनों की अंधाधुंध कटाई करेंगे तो इससे हम को ही नुकसान हैं क्योंकि वनों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। वन वर्षा को आकर्षित करते हैं लेकिन आजकल वनों की कटाई की वजह से बरसात भी काफी प्रभावित देखी जा रही है, बरसात भी ठीक तरह से नहीं हो पाती है।
पेड़ पौधे स्वच्छ वातावरण बनाते हैं, वायु को स्वच्छ करते हैं साथ में पेड़ पौधे हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को स्वयं ग्रहण करते हैं और इसके बदले में हमें स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो कि हम श्वास के रूप में लेते हैं इसलिए विशेष रूप से वनों का महत्व है।
हम सभी को वनों का महत्व समझना चाहिए और वनों को नष्ट नहीं करना चाहिए। हमें चाहिए कि हम अपने जीवन में पेड़ पौधे भी लगाएं जिससे वनों का तेजी से विकास हो। मनुष्य, जीव जंतु, पशु पक्षी सभी को वनों से लाभ है। हम सभी को वनों से होने वाले लाभ के बारे में समझकर वनों की रक्षा करनी चाहिए। वनों से प्राप्त लकड़ियों से घर के दरवाजे, खिड़कियां, सजावट के कई अन्य सामान भी बनाए जाते हैं जो हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं।
वनों से प्राप्त यह सामग्री वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है। वनों से प्राप्त कई तरह की औषधियां बड़ी बड़ी भयंकर बीमारियों को भी दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं इसलिए हम सभी को वनों के महत्व को समझना चाहिए और बनो की हमेशा रक्षा करना चाहिए तभी हम अपने जीवन को सही तरह से यापन कर सकेंगे।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा वनों के महत्व पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, हमारे आज के इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।
0 comments:
Post a Comment