essay on naya sansar in hindi
नया संसार से आशय ऐसे संसार से है जिसमें बहुत कुछ नया हो, हर कोई नया संसार की कल्पना करता है। हम चारों ओर इस संसार में देखते हैं कि लोग झूठ का सहारा लेते हैं, भ्रष्टाचार को तेजी से बढ़ावा देते हैं, लोग भ्रष्टाचार अपने शौक की वजह से भी करते हैं, चारों ओर लोग इस संसार में कई तरह की परेशानियों का सामना करते हैं।
Essay on naya sansar in hindi
नया संसार को लेकर मेरी एक कल्पना है काश ऐसा संसार हो जिसमें कोई भ्रष्टाचारी ना हो, हर कोई ईमानदार हो, कोई भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा ना दें, हर कोई गरीबों की मदद करें तब देश तेजी से तरक्की जरूर करेगा।
देश में हर कोई सत्य बोलेगा तो कितना अच्छा होगा, ईमानदारी से हर कोई अपना कार्य करेगा तो वास्तव में नए संसार की मेरी कल्पना पूरी होगी। बहुत से लोग जो अपने थोड़े बहुत लालच की वजह से झूठ भी बोलते हैं लेकिन नए संसार में ऐसा कुछ भी नहीं होगा हर कोई पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करेगा। लोग जो बोलेंगे वही करेंगे, कोई भी अपनी बात को नहीं बदलेगा। वास्तव में नए संसार की कल्पना अपने आप में काफी खुशी देने वाली हैं।
आजकल परिवार में थोड़ी-थोड़ी बातों को लेकर झगड़े होते रहते हैं लेकिन नए संसार में ऐसा नहीं होगा। मेरे नए संसार की कल्पना यह है कि परिवार के लोग एक दूसरे पर विश्वास रखेंगे, एक दूसरे का सपोर्ट करेंगे, अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करेंगे। हर कोई एक दूसरे की मदद की मदद करने के लिए हमेशा तैयार होगा वास्तव में यदि ऐसा कुछ होता है तो नया संसार हम सभी को देखने को मिलेगा।
आजकल लोग गरीबों को भी लूटने से पीछे नहीं हटते, कई लोग दूसरे लोगों को लूटते हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं एक तरह से देखें तो चोरी करते हैं लेकिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में उन्हें ऐसा लगता है जैसे उन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया हो।
वास्तव में ऐसे लोग देशद्रोही से कम नहीं हैं। हम सभी को अपने देश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए, देश के बारे में सोचना चाहिए और एक ऐसा नया संसार बनाना चाहिए जिसमें हर कोई ईमानदार हो, कोई भी भ्रष्टाचारी ना हो। अगर ऐसा संसार होगा तो सच में हर कोई अपने जीवन में खुशी होगा।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया संसार पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब भी करें।
0 comments:
Post a Comment