chidiya ka ghosla essay in hindi
चिड़िया का घोंसला जिसे हम चिड़िया का घर भी कह सकते हैं। चिड़िया का घोंसला एक ऐसी जगह होती है जहां पर चिड़िया अपने छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ रहती है।
वह उस घोसले में में सुरक्षित महसूस करती हैं, वह दोपहर के समय अपने बच्चों को उसी घोसले में छोड़कर उनके लिए एवं खुद के लिए भोजन एकत्रित करने के लिए चली जाती हैं और कुछ समय बाद भोजन एकत्रित करके घर वापस अपने उस घोसले में आ जाती हैं। चिड़िया का घोंसला अक्सर कई जगह पर दिखाई देता है।
चिड़िया अपना घोंसला कई तरह के पेड़ पौधों के ऊपरी स्तर पर एवं मनुष्य के घर की छत पर कई जगहों पर पर बनाती है। चिड़िया अपना घोंसला बनाने के लिए कई तरह के कचरे का इस्तेमाल करती हैं जिसे वह दूर दूर से एकत्रित करके लाती हैं और कुछ इस तरह से व्यवस्थित करती हैं जिससे चिड़िया और उसके बच्चे सुरक्षित रहते हैं। चिड़िया का घोंसला छोटा सा होता है जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है।
चिड़िया 1 घोसले को बनाने में काफी मेहनत करती है लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि जब हमारे घर के दरवाजे के ऊपर या घर की छत पर चिड़िया अपना घोंसला बनाती है तो हम उस घोसले को तोड़ने की कोशिश करते हैं। हमें चाहिए कि हम अपने घरों की साफ सफाई रखें, वहां पर चिड़िया का घोंसला बनाने दे और यदि चिड़िया घोंसला बना ले तो चिड़िया और उसके बच्चों को नुकसान बिल्कुल भी ना पहुंचाएं, धीरे-धीरे करके चिड़िया और उसके बच्चे को सुरक्षा के साथ अपने घरों से भगाएं।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा चिड़िया का घोंसला पर निबंध chidiya ka ghosla essay in hindi आप सभी को कैसा लगा हमें बताएं और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें।
0 comments:
Post a Comment