महानगरीय भीड़भाड़ और मेट्रो पर निबंध
महानगरीय भीड़भाड़ और मेट्रो ट्रेन आजकल के महानगर के लोगों को अक्सर देखने को मिलता है। महानगर में भीड़ भाड़ होना आम बात होती है महानगरों में बाजार में जिस जगह पर भी हम जाते हैं वहाँ चारों और हमें भीड़ भाड़ देखने को मिलती है।
महानगरों में यदि किसी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना है तो कई लोग बसों के माध्यम से जाते हैं लेकिन बसों में कई समस्याएं देखने को मिलती हैं क्योंकि शहरों में कई जगह जाम लगे होते हैं और लोग अपने समय पर अपने स्थान विशेष पर नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए महानगरों के भीड़भाड़ वाले इन क्षेत्रों में मेट्रो ट्रेन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुई है।
मेट्रो ट्रेन जो कि समय पर चलती है, समय पर पहुंचती है जाम जैसी समस्या यहां पर देखने को नहीं मिलती जिस वजह से महानगरों के बहुत सारे लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मेट्रो ट्रेन का उपयोग करते हैं। आजकल हम देखे हैं तो महानगरों में भीड़ भाड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
गांव गांव से लोग महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं यह लोग कई तरह के रोजगार पाने के लिए एवं पढ़ाई करने के लिए महानगरों की ओर जाते हैं जिस वजह से कई हजारों लोग ग्रामीण इलाकों से महानगरों की ओर पलायन करते हैं और महानगरों में जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस वजह से महानगरों में भीड़भाड़ जैसी समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही है।
बल्कि यह दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है महानगरों में यदि आपका निवास स्थान बाजार में है तो भीड़ भाड़ की वजह से दिनभर शोरगुल आपको सुनाई देता है। स्टूडेंट इस भीड़ भाड़ एवं वाहनों के शोरगुल से परेशान हो जाते हैं वह ठीक तरह से पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं लेकिन जब से महानगरों में मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ हुआ है तब से लोगों को आने जाने की समस्या से काफी हद तक निजात मिली है।
लोग अपनी छोटी बड़ी जरूरत की पूर्ति के लिए मेट्रो ट्रेन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पसंद करते हैं। महानगरों में भीड भाड़ तो चारों और देखने को मिलती है साथ में मेट्रो ट्रेन भी लोगों को काफी पसंद आ रही है मेट्रो ट्रेन से सफर करना लोगों को आरामदायक लगता है।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें।
0 comments:
Post a Comment