aaj ka yuva sansar essay in hindi
आज का युवा संसार यानी आजकल के समय युवा काफी है, आजकल युवाओं का एक ऐसा संसार है जिसमें वह सब कुछ एक नए ढंग से सोचते हैं। आजकल के समय में युवाओं की एक नई सोच होती है।
aaj ka yuva sansar essay in hindi
आज का युवा यदि चाहे तो वह एक नया संसार बना सकता है। आजकल हम देखें तो जब चुनाव होते हैं तो कई सारे युवा चुनावों में भाग लेते हैं लेकिन कई ऐसे युवा भी होते हैं जो वोट डालने को ज्यादा महत्व नहीं देते ऐसे युवाओं को चुनावों में आगे आकर वोट डालना चाहिए और एक अच्छा जागरूक लोगों की सेवा करने वाला नेता चुनना चाहिए क्योंकि आज के युवा जब अपनी पसंद का एक अच्छा नेता चुनेंगे तभी एक नया संसार जन्म लेगा यानी तभी हमारे इस संसार में कुछ बदलाव हो सकेगा।
देश के युवा देश के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। आज युवा स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो मां-बाप को एक उम्मीद होती है कि वह आगे चलकर कुछ अच्छा कुछ बड़ा करेंगे, जो भी करेंगे देश के लिए करेंगे, देश के लिए मरेंगे। देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाएंगे इसी उम्मीद के साथ माता पिता अपने बच्चे को स्कूल, कॉलेज में दाखिला दिलवाते हैं और युवा अपने इन सभी कर्तव्यों को सही तरह से निभाता है तो वास्तव में हमारे संसार में एक नया बदलाव आता है।
युवाओं का यह संसार हर क्षेत्र में आगे बढ़ता है जैसे कि हम देखते हैं कि इस वैज्ञानिक युग में नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है संसार इस टेक्नोलॉजी के साथ चल रहा है कोई टेक्नोलॉजी की समझ होती है इसलिए एक नया संसार बनाने के लिए आज का युवा जागरूक होगा तभी नया संसार बन सकेगा।
आज का युवा हरएक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आज का युवा किसी भी चीज के बारे में एक नई सोच रखता है। टेक्नोलॉजी के साथ आज का युवा तेजी से आगे बढ़ रहा है, आज का युवा मोबाइल कंप्यूटर के साथ शुरू से ही कार्य कर रहा है, इस वजह से आज के युवाओ में इन सबके प्रति एक नई विकसित सोच होती है इसलिए आज का युवा यदि चाहे तो अपनी इस नई विकसित सोच के साथ एक नया संसार बना सकता है और फिर हमारा भारत देश तेजी से विकास कर सकता है।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह aaj ka yuva sansar essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।
Lalu uva
ReplyDelete