Thursday, 24 December 2020

अगर मैं 1 करोड़ रुपये जीतता if i win 1 crore rupees essay in hindi

if i win 1 crore rupees essay in hindi

हर कोई चाहता है कि मेरे पास बहुत सारा पैसा हो, कई सारे लोग तो पैसा पाने के लिए कई तरह के गेम खेलते है और लॉटरी मैं भी पैसा जीतने की कोशिश करते हैं। मैं भी चाहता हूं कि मैं भी एक दिन बहुत सा पैसा जीत जाऊं दरअसल में कौन बनेगा करोड़पति सीरियल में जाकर गेम खेलकर 10000000 रुपए जीतना चाहता हूं। 


यदि मैं 10000000 रुपए जीतता तो मुझे बहुत ही अच्छा लगता। मैं अपने पसंद का एक बहुत ही अच्छा घर बनवाता इसके अलावा में अगर 10000000 रुपए जीत जाता तो मैं एक बहुत ही अच्छी शानदार कार खरीदता जिसमें बैठकर में काफी खुशी का अनुभव करता। 

यदि मैं इतना सारा पैसा जीतता तो मैं अपने देश की हर जगह घूमना पसंद करता। मैं एरोप्लेन के द्वारा भी देश विदेश का सफर करता और ऐशो आराम की जिंदगी जीता। में इतना सुंदर बंग्ला बनाता कि हर कोई देखता रह जाता। 

जब मेरे मोहल्ले में इतनी अच्छी कार सिर्फ मेरे पास होती तो लोग मुझसे जलने लगते। मैं अपने इन सभी सपनों को साकार करने की कोशिश करता इसके बाद यदि मेरे पास कुछ रुपए बचते तो मैं गरीबों की मदद भी करता जिन बुजुर्गों के पास पैसे नहीं है उनकी में हर संभव मदद करता एवं जो लोग अपने कार्य में सक्षम नहीं है मैं उनकी भी मदद करने की कोशिश करता। 

अगर मेरे पास इतना सारा पैसा होता तो मेरे परिवार वाले मुझसे काफी खुश होते, मैं अपने पूरे परिवार के साथ खुशी-खुशी रह पाता। अक्सर परिवार में पैसों के लिए ही लड़ाई झगड़े होते हैं, पैसा होता तो हमारे परिवार में किसी भी तरह की बहस ना होती, हम सभी जीवन सही तरह से यापन करते। 

जीवन में कई तरह की जो समस्याएं पैसों की वजह से हैं वह समस्याएं पूरी तरह से दूर हो जाती और हम बहुत ही बेहतरीन तरह से जीवन जीने की कोशिश करते। वास्तव में जब मैं 10000000 रुपए जीतता तो मुझे काफी खुशी होती। मुझे ऐसा लगता कि मैंने बहुत कुछ पा लिया हैं क्योंकि एक मध्यम वर्ग का व्यक्ति 10000000 रुपए अपने जीवनकाल में ही कमा पाता है। यदि मैं एक करोड़ जीत जाता तो मुझे बहुत ही अच्छा लगता। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं होता।

मेरे द्वारा लिखा लेख अगर मैं 1 करोड़ रुपये जीतता आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment