Monday 9 November 2020

शहर की आत्मकथा पर निबंध Shahar ki atmakatha in hindi

Shahar ki atmakatha in hindi 

शहर जिसमें लोग रहते हैं। शहर आजकल तेजी से विकसित होते हुए देखे जा रहे हैं क्योंकि शहरों में कई तरह की सुविधाएं लोगों को मिलती हैं। शहर के लोगों को मनोरंजन की सुविधाएं भी कई तरह की देखने को मिलती हैं। शहरों में टॉकीज, कई तरह के खेलों के मैदान, स्विमिंग पूल आदि देखने को भी मिलते हैं जो सभी को लुभाते हैं। मैं भी एक बहुत बड़ा शहर हूं जो मध्य प्रदेश का हूं, मैं एक विकसित शहर हूं। 


आसपास के गांव के लोग मुझ शहर में हर साल काफी अधिक आते हैं, छात्र भी हर साल मुझ शहर में पढ़ाई करने के लिए आते हैं और एक सपना देखते हैं कि वह पढ़ाई करके जीवन में तरक्की करेंगे और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। मुझ शहर में 7 दिन में एक बार हाठ भी लगती है जिसमें कई सारे बाहर के लोग भी भारी मात्रा में आते हैं और शहर में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिलती है। 

वैसे हम देखें तो शहरों में तो लगभग रोजाना ही भीड़भाड़ होती है लेकिन इस दिन बहुत ही ज्यादा भीड़ भाड़ नजर आती है और सभी तरह का सामान इस दिन लगाई जाने वाली दुकानों में उपलब्ध होता है। शहर में कई तरह के मनोरंजन के साधन हैं, जो बच्चों, नौजवानों, महिलाओं सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। शहरों में कपड़ों की दुकानें भी कई सारी देखने को मिलती हैं, कई तरह के नए-नए डिजाइन जो कि महिला एवं पुरुषों दोनों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। 

शहरों में लोग जितना खर्चा करना चाहे आसानी से कर सकते हैं क्योंकि सभी तरह की सामग्री शहरों में उपलब्ध होती है। लोग अपनी रूचि के अनुसार एवं बजट के अनुसार ले सकते हैं। मुझ शहर में कई तरह की सुविधाएं लोगों को मिलती हैं। लोग अपने बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवा पाते हैं और बच्चे अच्छी से अच्छी तैयारी करके अच्छी नौकरी या बिजनेस करते हैं और अपने परिवार का, अपने गुरुओं का नाम रोशन करते हैं लेकिन मुझ शहर में अच्छाइयों के साथ में कुछ बुराइयां भी हैं.

 गांव में जहां हम देखते हैं कि शोर शराबा नहीं होता लेकिन शहरों में अक्सर कई तरह का शोर शराबा अक्सर सुनाई देता है, इस शोर-शराबे की आदत शहर वासियों को हो जाती है लेकिन जब कभी कोई गांव का व्यक्ति शहरों में पहली बार रहने के लिए आता है तो उसे ध्वनि प्रदूषण से काफी समस्या होने लगती हैं,वह पढ़ाई में भी अपना ध्यान सही तरह से नहीं लगा पाता हैं। 

शहरों में ध्वनि प्रदूषण एक बहुत ही बुरी समस्या है। इसके अलावा शहरों में रहना भी काफी महंगा पड़ता है अगर हम किराए से कमरे लेने जाएं तो मुझ शहर में रहना काफी मुश्किल होता है, थोड़े बहुत लंबाई के प्लॉट भी काफी महंगे दामों में मिल पाते हैं। इस तरह से हम देखें तो मेरा यानी शहर का विकास तेजी से इस आधुनिक युग में होता जा रहा है लेकिन कई सारी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
 
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Shahar ki atmakatha in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

0 comments:

Post a Comment