mohalle ki safai par nibandh
मोहल्ले की सफाई बहुत ही जरूरी होती है क्योंकि मोहल्ले में हमारा घर होता है और यदि हम घर की साफ-सफाई रखते हैं और मोहल्ले की साफ सफाई नहीं रखते यानी मोहल्ले में इधर-उधर कचरा पड़ा रहता है तो हम सभी को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है यहां तक कि कई बीमारियों का सामना भी हमें करना पड़ सकता है। मोहल्ले की साफ सफाई करना बेहद जरूरी है।
जब भी हमारे घर पर कोई मेहमान आता है तो उसकी नजर सबसे पहले हमारे मोहल्ले पर पड़ती है और उसके बाद ही उसकी नजर हमारे घर पर पड़ती हैं। घर, मोहल्ले में साफ सफाई नहीं होगी तो जाहिर सी बात है उस मेहमान पर बुरा असर पड़ेगा और हमारे लिए यह सही नहीं होगा, वह भले ही आपसे कुछ ना कहें लेकिन जरूर ही वह बाद में इस बात की चर्चा जरूर करेगा कि घर में तो साफ सफाई थी लेकिन मोहल्ले में साफ-सफाई नहीं थी इसलिए मोहल्ले में साफ सफाई होना जरूरी है।
इसके अलावा हम सभी के मोहल्ले में बच्चे खेलते रहते हैं। यदि मोहल्लों में साफ सफाई नहीं होगी तो जाहिर सी बात है बच्चे बीमार पड़ सकते हैं, कई तरह की समस्याओं में घिर सकते हैं इसलिए मोहल्ले में साफ सफाई का ख्याल विशेष रूप से रखना चाहिए। इसके अलावा हम सभी देखते हैं कि हमारे घर के आस-पास हमारे मोहल्ले में कई तरह के गार्डन होते हैं जहां पर बच्चे, बूढ़े, नौजवान सुबह शाम भ्रमण करने के लिए जाते हैं।
यदि उन्हें आसपास के मोहल्लों में साफ-सफाई देखने को नहीं मिलती तो उनपर बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, वह अपने स्वास्थ्य को बनाने के लिए भ्रमण करने के लिए आते हैं लेकिन गंदगी को देखकर उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर ही पड़ता है इसलिए मोहल्लों की साफ सफाई रखना बेहद जरूरी है। मोहल्ले की साफ सफाई करना हमारा कर्तव्य हैं। हमें चाहिए कि हम मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के लिए किसी भी तरह के कचरे को मोहल्ले में इधर-उधर ना फेंके, कचरे को केवल कूड़ेदान में ही डालें।
इसके अलावा मोहल्ले के कचरे को एकत्रित करके रोजाना फेंके जिससे चारों ओर गंदगी ना फेले और चारों और स्वच्छ वातावरण बना रहे और हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। अक्सर बहुत से लोग मोहल्ले में साफ सफाई ना होने का कारण दूसरों को ही ठहराते हैं लेकिन आप दूसरों को जिम्मेदार न ठहराते हुए खुद जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। जब आपके मोहल्ले के हर एक सदस्य यह बात समझेंगे और मोहल्ले में साफ सफाई के बारे में सोचेंगे तो वास्तव में मोहल्लों में साफ सफाई होगी।
मोहल्लों में साफ सफाई कैसे करें- मोहल्लों में साफ सफाई रखने के लिए दुकानदारों को चाहिए कि वह अपने कचरे को मोहल्ले में इधर-उधर ना फेंके, कचरे को कूड़ेदान में ही फेंके या फिर एकत्रित करके कूड़ेदान ले जाने वाली गाड़ियों में डालकर कचरे को बाहर फेके। इसके अलावा हमें चाहिए कि यदि हम अपने मोहल्ले की साफ सफाई रखना चाहते हैं तो हम इधर उधर ना थूंके।
इसके अलावा हम सभी को चाहिए कि हम जब भी इधर-उधर कचरा देखें तो उस कचरे को कूड़ेदान में ही डालें। घर की ग्रहनियो को चाहिए कि वह अपने घर की साफ सफाई करें, साथ में अपने घर के आस-पास की भी साफ सफाई रखें। घर के बाहर गंदगी या पानी आदि एकत्रित ना होने दें, साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें, बच्चों को भी सिखाए कि वह इधर-उधर कचरे को ना देखें और मोहल्लों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
वास्तव में यदि हम मोहल्लों में साफ-सफाई साफ-सफाई रखते हैं तो हम कई तरह की व्याधियों से बच सकते हैं और अपने जीवन को बेहतरीन बना सकते हैं। दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख mohalle ki safai par nibandh आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
Kishor 3514@gmail.com
ReplyDelete