Essay on a road accident i witnessed in hindi
एक सड़क दुर्घटना मैंने देखी थी जिसका वृतांत मैं आपको बताना चाहता हूं। दरहसल एक दिन मैं अपने शहर से 40 किलोमीटर दूर एक देवस्थान की ओर जा रहा था, मेरे साथ में मेरी मां भी थी।
हम दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे। मैं बहुत ही धीमी गति से मोटरसाइकिल चलाता हूं, मेरी मोटरसाइकिल धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी तभी थोड़ी दूर पर एक चौराहा पड़ता है उस चौराहे पर मैंने देखा की दूसरी तरफ से आ रही जीप और बस में भिड़ंत हो गई जिस वजह से जीप में बैठे 4 लोगों में से 2 लोगों की काफी गंभीर स्थिति थी। वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया, पुलिस को भी इन्फॉर्म किया, कुछ ही मिनटों में पुलिस की जीप और एंबुलेंस आ गए।
मैंने देखा कि वहाँ का दृश्य काफी बुरा था जिस बस से दुर्घटना हुई थी उसके आगे का शीशा फूट गया था इसके अलावा बस पर काफी निशान आ गए थे, ड्राइवर बड़ी मुश्किल से बच पाया था, बस में बैठे किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा था लेकिन दूसरी ओर कार में बैठे चार लोगों में से दो की स्थिति तो ठीक जान पड़ रही थी लेकिन बाकी दोनों की स्थिति तो गंभीर मालूम पड़ रही थी, उनके हाथ पैरों एवं सिर में कुछ ज्यादा ही चोट लग गई थी और वह मौके पर ही बेहोश हो गए थे।
जैसे ही एंबुलेंस आई उन्होंने चारों लोगों को एंबुलेंस में बारी-बारी करके बिठाया। मैंने देखा कि उस स्थान पर काफी खून भी बहा था। पुलिस वाले बस चलाने वाले के साथ बहस बाजी कर रहे थे।वह बस चलाने वाले पर कार्रवाई जरूर करेंगे क्योंकि दुर्घटना काफी भयंकर हुई थी। दुर्घटना में कार भी आधी टूट चुकी थी।
आगे बैठने वाले दो लोग नहीं बच पाते क्योंकि आगे का हिस्सा चपेट में आ गया था लेकिन आगे बैठे दोनों लोग दुर्घटना होते समय कार में से कूद गए थे जिस वजह से वह इस तरह की हालत में थे। अब एंबुलेंस में उन चारों लोगों को ले जाया गया, उन चारों लोगों को नजदीक के शहर के अस्पताल में ले जाया गया था, यह दृश्य देखकर मेरा मन आगे अपने गंतव्य की ओर जाने का नहीं कर रहा था लेकिन मेरी मां के कहने पर मैं उस देव स्थान की ओर गया और फिर वापस अपने घर आया।
घर पर मैंने एक-दो घंटे बाद न्यूज़ चैनल पर देखा कि उन दोनों गंभीर हालत में आए हुए व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरा व्यक्ति अभी बेहोशी की हालत में है, उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता था लेकिन बाकी के दो व्यक्ति जीवित थे। इस तरह की दुर्घटना मैंने पहली बार अपनी आंखों से देखी थी।
दोस्तों सड़क दुर्घटना मैंने देखी पर मेरे द्वारा लिखे आर्टिकल Essay on a road accident i witnessed in hindi को शेयर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे इस तरह के लेख आप पढ़ सकें।
0 comments:
Post a Comment