Essay on jungle ki sair in hindi
जंगल की सैर करना हर किसी को भाता है क्योंकि आजकल पहले की अपेक्षा कम ही जंगल देखने को मिलते हैं इसलिए जंगल की सैर करने के बारे में सोचकर हर कोई काफी खुश हो जाता है। जंगल की सैर करने के बारे में सोचकर मैं भी खुश था क्योंकि कल ही मेरे परिवार के सदस्यों ने फैसला किया कि हम सभी मिलकर जंगल की सैर करने के लिए जाएंगे।
तभी मेरे दिलो-दिमाग में एक ख्याल आया कि मैं भी जंगल में सैर करते हुए बहुत सारे छोटे बड़े जानवरों को देखूंगा। यह सोचते-सोचते मुझे रात में नींद भी नहीं आ रही थी। जब सुबह हुई तो हम सभी जल्दी से तैयार हो गए और अपनी कार में बैठकर जंगल की सैर करने के लिए जाने लगे।
जंगल में जब हम पहुंचे तो हमने देखा कि चारों और तरह-तरह के पेड़ पौधे लगे हुए हैं जिन्हें देखकर मुझे काफी खुशी महसूस हुई क्योंकि पेड़ पौधे काफी लहरा रहे थे, मंद मंद सी हवा चल रही थी, कई पक्षी उन पेड़ पौधों पर बैठकर चह चाह रहे थे, यह दृश्य देखकर मुझे काफी खुशी हुई। अब हम धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए तब हम एक स्थान पर पहुंचे और वहां पर हम अपने कार में से उतर गए। वहां पर हमने शाम तक रहने के लिए एक तंबू बना लिया था, वहां पर हम सभी ने मिलकर खाना खाया।
सच मानिए कि जंगल में खाना खाने का आनंद ही कुछ और आता है। खाना खाने के बाद हम जंगल में आगे की ओर घूमने निकल गए अबकी बार हम जंगल में पैदल ही जा रहे थे, हमारी सुरक्षा के लिए 2 सुरक्षाकर्मी भी साथ थे। हमने जंगल में देखा की तरह तरह के पेड़ पौधे हैं, इन पेड़ पौधों में नीम का पेड़, आम का पेड़, नीबू, गुलाब, चमेली के फूल, बरगद का पेड़ एवं कई तरह के पेड़ पौधे देखें, जिनका तो मैं उस समय नाम भी नहीं जानता था।
हम थोड़े आगे की ओर गए तो हमें हिरन दिखाई दिए, हिरण झुंड में थे हमें देखते ही वह भागने लगे।हिरणो को देखकर मैं काफी खुश होने लगा, हिरण के बच्चे काफी सुंदर थे, पास में ही हमने गिलहरी भी देखी जो तेजी से पेड़ पर चल रही थी, जो दिखने में बहुत ही प्यारी लग रही थी लेकिन वह बहुत ही तेज रफ्तार वाली थी, वह बहुत ही तेजी से पेड़ पर जा पहुंची।
इसके बाद हम जंगल में आगे की ओर बढ़े तो हमें खरगोश भी दिखाई दिए, खरगोश तो और भी ज्यादा प्यारे लगे, मेरे पिताजी ने एक खरगोश को अपने हाथों में भी ले लिया था और मेरे पास में ले आए थे, मैंने भी उस खरगोश को अपने हाथों में भी ले लिया था। मैंने जंगल के इस दृश्य को देखा तो मुझे काफी खुशी हुई।
हमने छोटी चिड़िया, मैना, तोता आदि सभी पक्षियों को देखा जिन्हें देखकर मुझे काफी खुशी महसूस हुई। हरे तोते जोकि कई तरह की आवाज निकालकर हमें काफी आकर्षक लग रहे थे।
हम अब आगे बढ़ते जा रहे थे, हमने जंगल में कई अन्य पशु पक्षियों को भी देखा फिर हम जंगल की एक नदी के समीप पहुंचे, नदी में हमने मछलियों को भी तेरते हुए देखा और कई अन्य जानवर भी नदी में तैरते हुए नजर आ रहे थे, जिन्हें देखकर मुझे काफी अच्छा लगा, पास में बगुले भी नजर आ रहे थे साथ में नदी के चारों तरफ पेड़ पौधे भी थे। इस तरह का मनमोहक दृश्य देखकर मैं काफी खुश था।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Essay on jungle ki sair in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।
👍👍👌👌🙏🏻
ReplyDelete