Saturday 31 October 2020

युवा पीढ़ी के कर्तव्य पर निबंध yuva pidhi ke kartavya essay in hindi

yuva pidhi ke kartavya essay in hindi

युवा पीढ़ी के कर्तव्य बहुत ही जरूरी होते हैं। युवा पीढ़ी यदि अपने कर्तव्य को सही तरह से निभाएं तो वास्तव में मैं अपने भविष्य में बहुत कुछ करते हैं, जीवन में आगे बढ़ते हैं। मां-बाप को चाहिए कि वह अपने युवाओं की ओर विशेष रुप से ध्यान दें जिससे युवा अपने कर्तव्य को निभाए।

युवा अवस्था एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें हो सकता है कि युवा वर्ग के लोग अपने कर्तव्यों की और विशेष रूप से ध्यान ना दें और उनसे दूर होते चले जाएं और जीवन में गलत मार्गों की ओर भटक जाएं या हो सकता है कि युवावस्था में युवा अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं।

युवा पीढ़ी के कर्तव्य- युवा पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह अपनी पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान दें क्योंकि पढ़ाई की और विशेष रूप से ध्यान देकर युवा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं, वह अपने माता-पिता, गुरुजनों सभी का नाम रोशन कर सकते हैं. युवाओं का यह पढ़ाई के प्रति कर्तव्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. युवाओं का कर्तव्य है कि वह अपने माता-पिता का सम्मान करें, उनकी आज्ञा का पालन करें, अपने बड़े बुजुर्गों, गुरु आदि का भी सम्मान करें.

बड़े बुजुर्गों, गुरु की भी आज्ञा का पालन करें. यह युवाओं के कर्तव्य ही हैं की अपने गुरुजनों के बताए हुए मार्ग पर चलें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं. युवाओं का कर्तव्य है कि वह वोट जरुर दें. युवा पीढ़ी अपनी सोच के मुताबिक एक अच्छा नेता चुन सकती है. युवा पीढ़ी को अपने इस कर्तव्य का पालन हर हालत में करना चाहिए. 

यदि आज की युवा पीढ़ी यह सोचती है की सिर्फ हमारे वोट डालने से क्या होगा तो यह गलत है क्योंकि यदि इसी तरह हर कोई सोचने लगे तो फिर देश का क्या होगा? युवा पीढ़ी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए और देश में हो रहे चुनावों में भाग लेना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आगे आकर वोट डालना चाहिए तभी हमारा भारत देश तेजी से विकास कर सकेगा.

युवाओं का यह भी कर्तव्य है कि वह सुबह सुबह जल्दी जागे, अपने माता पिता, ईश्वर आदि को नमन करें और फिर अपनी पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान दें, योगाभ्यास भी करें जिससे उसका शरीर स्वस्थ रहे, मन भी अच्छा रहे. यदि युवा अपने कर्तव्य का पालन करता है तो वह खुद तो तेजी से विकास करता ही है साथ में भारत देश भी तेजी से विकास करेगा.

दोस्तों हमारे लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें.

0 comments:

Post a Comment