Tuesday 27 October 2020

सफाई कर्मचारी पर निबंध Safai karamchari par nibandh

 Safai karamchari par nibandh

सफाई कर्मचारी वह कर्मचारी होता है जो साफ सफाई करता है, सफाई कर्मचारी अक्सर कई संस्थानों में देखे जाते हैं। स्कूल, कॉलेज, मंदिर, मस्जिद जैसे कई तरह के भवन आदि में सफाई कर्मचारी होते हैं जो हमारे मंदिर, मस्जिद, स्कूल कॉलेज आदि की सफाई करने के बदले में रुपया लेते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करके जीवन जीते हैं। 


सफाई कर्मचारी को सुबह सुबह जल्दी जागना होता है। सफाई कर्मचारी सुबह जल्दी जागकर सबसे पहले अपने दैनिक क्रिया को करके अपने कामकाज को करता है। वह अपने संस्थान यानी स्कूल कॉलेज, मंदिर, मस्जिद आदि की साफ सफाई करने पहुंच जाता है। वह झाड़ू के जरिए अपने उस स्थान की साफ सफाई करता है। 

सफाई कर्मचारी अपने संस्थान की ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह से सफाई करता है, वह टेबल कुर्सी एवं कई ऐसे स्थानों की भी सफाई करता है जहां पर झाड़ू नहीं पहुंच पाता। सफाई कर्मचारी सुबह, दोपहर, शाम सफाई करता है और सफाई करने के बदले मैं कुछ रुपए कमा पाता है। 

सफाई कर्मचारी सुबह-सुबह बहुत ही मेहनती काम करते हैं। सफाई कर्मचारी की वजह से हमारे संस्थान की साफ सफाई रहती है और मच्छर, मक्खी, धूल, मिट्टी आदि हमारे संस्थान में नहीं रहते जिससे कई तरह की बीमारियों से हम बच पाते हैं और स्वच्छता में हम अपने कामकाज को करते हैं। 

सफाई कर्मचारी को ज्यादातर महीने में सैलरी दी जाती है, यह सैलरी उस संस्थान के मालिक या मैनेजर द्वारा निश्चित की जाती है। कई सफाई कर्मचारी ऐसे भी देखे जाते हैं जो दो जगह की साफ सफाई का जिम्मा अपने ऊपर लेते हैं और वहां की साफ सफाई अच्छी तरह से करके पैसे कमाते है। इस तरह से हम देखें तो सफाई कर्मचारी एक ऐसा व्यक्ति होता है जो सुबह-सुबह काफी मेहनत करता है और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए थोड़ा बहुत रुपया कमाता है। हमें सफाई कर्मचारी का भी दिल से आदर करना चाहिए।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Safai karamchari par nibandh आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

0 comments:

Post a Comment