Thursday, 22 October 2020

मेरे सपनो की उड़ान एस्से इन हिंदी mere sapno ki udaan essay in hindi

mere sapno ki udaan essay in hindi

मेरे सपनों की उड़ान कुछ ऐसी है जो मुझे वास्तव में बहुत ही खुशी देती हैं। मैं हमेशा अपने सपनों में ही जीना पसंद करता हूं। जब भी मैं अपने सपनों के बारे में किसी से कहता हूं तो उसे थोड़ा मजाक लगता है, मुझे पता नहीं कि ऐसा क्यों होता है लेकिन मुझे मेरे सपनों में रहना बहुत ही पसंद है। 

mere sapno ki udaan essay in hindi

मैं अपने सपनों के लिए सब कुछ कर सकता हूं। जीवन में पूरी मेहनत में अपने सपनों को पूरा करने के लिए करूंगा। सपने दो तरह के होते हैं एक हम जो रात में देखते हैं और दूसरा हम जो जागते हुए खुली आंखों से देखते हैं। 

अक्सर हम रात में सोते हुए भी सपनों की उड़ान में खोए रहते हैं, हम रात में कई तरह के सपने देखते हैं जैसे कि हम किसी बगीचे में खड़े हुए हैं इतने में हमारे पास एक सुंदर सी परी आती है और हमें आसमान में उड़ा ले जाती है और वह हमें अपने साथ आसमान के चारों ओर की सैर कराती हैं फिर कुछ दिनों वह अपनी जगह पर हमको घूमाती है और फिर वापस हमें हमारे स्थान पर छोड़ जाती है। 

कई तरह के इस तरह के मनमोहक सपने हम अक्सर रात में सोते हुए देखते हैं लेकिन जब हम जागते हैं तो हकीकत कुछ और ही होती हैं लेकिन बहुत सारे दुनिया में ऐसे लोग होते हैं जो दिन में जागते हुए भी सपने देखते हैं, ऐसे लोगों में मैं भी हूं मेरे सपनों की उड़ान ऐसे सफल लोगों की तरह ही है। कभी-कभी जब मैं अपने सपनों के बारे में सोच कर मुस्कुराता हूं तो मेरे घर वाले मुझ पर हंसने लगते हैं, वह मुझसे पूछते भी हैं तो तो उन्हें बताते हुए मुझे काफी खुशी होती है कि मैं अपनी सफलता के सपने देख रहा हूं। 

मेरे घरवाले मुझे पागल कह देते हैं। मेरा सपना शुरू से ही एक सिंगर बनने का रहा है मैं अपने गांव में काफी प्रसिद्ध हूं क्योंकि मैं गाना बहुत ही अच्छी तरह से गाता हूं। मेरे पिताजी एक किसान है, उन्हें गाना गाने का कोई शौक नहीं है लेकिन मुझे शुरु से ही गाना गाने का बहुत ही ज्यादा शौक है। मैं अक्सर अपने गांव में इधर-उधर गाना रहता हूं, मैं अपने गाने गाने के सपने को पूरा करना चाहता हूं और जब भी हमारे गांव में कोई शहर के लोग आते हैं तो वह मुझसे जरूर कहते हैं कि आप शहर में आओ, आप एक बहुत बड़े गायक बन सकते हो। 

मुझे भी ऐसा ही लगता है कि मैं 1 दिन बहुत बड़ा गायक बनूंगा। मेरे सपनों की उड़ान बहुत ही लंबी है मैं एक बहुत बड़ा गायक बनना चाहता हूं। मैं अपने सपनों में ही रहना चाहता हूं, सपने बगैर मेरा जीवन संभव नहीं है, सपने मेरी जान है।

दोस्तों मेरे सपनों की उड़ान पर मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल mere sapno ki udaan essay in hindi आप सभी को कितना पसंद आया हमें बताएं और हमें सब्सक्राइब भी करें।

3 comments: