Tuesday 20 October 2020

खिलौनेवाला पर निबंध Khilone wala essay in hind

Khilone wala essay in hindi

खिलौने वाला एक ऐसा व्यक्ति होता है जो गली गली में घूमते हुए अपने खिलौनों को बेचता हैं। वह घूमते हुए अपने खिलौनों को बेचता हैं, उन खिलौनों के बदले में जो उसकी आमदनी होती है उससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। 


खिलौने वाला एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति होता है जो अक्सर गांव और शहर की गलियों में घूमते हुए देखा जाता है। खिलौने वाला हर मौसम में देखे जाते हैं चाहे ठंड हो या गर्मी या बरसात वह गली गली मोहल्लों में घूमते रहते हैं और बच्चों के खिलौने बेचने के लिए बच्चों को लोभ देते जाते हैं। खिलौने वाले पर तरह-तरह के खिलौने होते हैं जैसे कि कई तरह के घोड़े, हाथी, भालू, शेर, गुड़िया, कार, प्लास्टिक की मोटरसाइकिल, चुनरी आदि जैसे कई खिलौने होते हैं। कुछ खिलौने सस्ते होते हैं तो कुछ खिलौने महंगे होते हैं। 

कुछ खिलौने इलेक्ट्रॉनिक होते हैं तो कुछ खिलौने सेलो से चलने वाले होते हैं ऐसे खिलौने सेलो की वजह से घर में चारों ओर घूमते रहते हैं जिन्हें देखकर बच्चे बहुत ही खुश हो जाते हैं। जब बच्चे अपने घर के बाहर खिलौने वालों को देखते हैं तो उनके चेहरे पर खुशी नजर आने लगती है वह दौड़ते हुए अपने माता पिता के पास जाते हैं और खिलौने वाले से कुछ खिलौने लेने का आग्रह करते हैं। 

जिन बच्चों के माता-पिता बच्चों को खिलौना दिलवा देते हैं वह बहुत ही खुश हो जाते हैं और दिन दिन भर खिलौनों से खेलते रहते हैं लेकिन जिन माता पिता के पास पैसे नहीं होते वह अपने बच्चों को खिलौने नहीं दिलवाते और बेचारे बच्चे घर के अंदर या बाहर कहीं देर तक रोते हुए भी देखे जाते हैं वास्तव में खिलौने वाला एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसको देखकर हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। 

खिलौने वाला साइकिल से या फिर सिर पर टोकरी रखकर अपने खिलौनों को बेचता है। कई खिलौने वाले अपने खिलौने चार पहिए के ठेले पर रखकर भी बेचते हैं। जिनमें वह कई तरह के खिलौनों के साथ में कई घर की छोटी मोटी सामग्री भी रखते हैं वास्तव में खिलौने वाला एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति होता है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख Khilone wala essay in hindi आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment