Essay on peyjal ki samasya in hindi
जल हमारा जीवन है, जल के बगैर जीवन संभव नहीं है लेकिन गर्मियों के मौसम में पेयजल की समस्या चारों ओर देखने को मिलती है। भारत के कई शहरों में गर्मियों के दिनों में पेयजल की इतनी समस्या देखने को मिलती है कि कई मोहल्लों में पानी के लिए लंबी-लंबी लाइने लगती हैं। पानी की आपूर्ति के लिए नगरपालिका के कई टैंकर पहुंचाए जाते हैं।
गर्मियों के मौसम में पेयजल की समस्या काफी रहती है, लोगों का काफी समय पानी को भरने में ही लग जाता है जिससे लोग काफी समस्याओं का सामना करते हैं। कई लोग जिनके पास पैसे होते हैं वह इस पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अपने घरों में पानी का टैंकर भी डलवाते हैं। चारों और पेयजल की समस्या की वजह से हाहाकार मचा होता है, कभी-कभी तो ऐसा होता है कि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी भी नहीं मिल पाता और वह नहाने धोने वाले पानी से ही अपना काम चलाते हैं।
पेयजल के लिए नल लगे होते हैं उनमें भी गर्मियों के दिनों में पानी नहीं आता, यह बड़ी मुश्किल से थोड़ा बहुत ही आता है जिस वजह से चारो और समस्याएं ही समस्याएं देखने को मिलती हैं। जब पानी की समस्या होती है तो लोग पानी के महत्व को समझते हैं और पानी को संभाल संभालकर उपयोग करते हैं, पानी को व्यर्थ नहीं बहाते लेकिन जैसे ही गर्मियां खत्म होती हैं तो पानी का सदुपयोग करना चाहिए।
पेयजल की समस्या आने का कारण- पेयजल की समस्या आने के कई कारण होते हैं आजकल मनुष्य अपने थोड़े बहुत लालच के लिए पेड़ पौधों की कटाई कर रहा है जिस वजह से जल की समस्या हमें देखने को मिलती हैं। हमें पेड़ पौधे लगाकर वर्षा को आकर्षित करना चाहिए जिससे पेयजल की समस्या दूर हो।
पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हमें चाहिए कि हम वर्षा के जल का संचयन करें और इस वर्षा के जल को घर के कई कामकाज में उपयोग में लें जिससे जल की कोई कमी ना हो और जल व्यर्थ में ना बहें। इस तरह से हम पेयजल की समस्या को दूर कर सकते हैं। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हमें चाहिए कि हम घर में पानी को व्यर्थ ना बहाएं, घर की टोंटियों को ठीक तरह से बंद करें जिससे उनसे पानी ना बहें।
हमें चाहिए कि हम जल को स्वच्छ रखें, नदी नालों, तालाबों आदि के जल में कचरा ना बहाएं जिससे पेयजल की समस्या ना आए जिससे आने वाले समय में हम पेयजल की समस्या को दूर कर सकते हैं।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख Essay on peyjal ki samasya in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।
0 comments:
Post a Comment