Saturday, 25 July 2020

सब्जी-मंडी पर निबंध sabji mandi essay in hindi

सब्जी-मंडी पर निबंध

सब्जीमंडी एक ऐसी मंडी होती है जहां पर सभी तरह की सब्जियां उपलब्ध हो पाती हैं अक्सर सुबह-शाम सब्जी मंडियों में भीड़ भाड़ देखने को मिलती है। सब्जी मंडी में सब्जी की खरीद, बिक्री होती है सब्जी मंडी में सब्जियों के कई तरह के व्यापारी आते हैं, कुछ शहर के होते हैं तो कुछ आसपास के ग्रामीण इलाके के भी होते हैं  सब्जी मंडी में सभी तरह के लोग सब्जी खरीदने के लिए आते हैं जिनमें बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, लड़कियां आदि होते हैं।

               sabji mandi essay in hindi

 सब्जी मंडियों में सुबह-शाम अधिकतर भीड़ पड़ती दिखाई देती है सब्जी मंडियों में सभी तरह की सब्जियां जैसे कि आलू, भटा, टमाटर, मूली, मिर्च, धनिया, मटर आदि मिलती हैं सब्जी मंडी में कई जगह पर एक ही तरह की सब्जी रखी हुई दिखाई देती है एवं कई जगह पर एक ही जगह सभी तरह की सब्जियां भी दिखाई देती हैं  लोगों को यदि शादी विवाह या अन्य समारोह के लिए अधिक सब्जी खरीदना होता है तो वह एक ही तरह की सब्जी की दुकान से खरीदते हैं जिससे उन्हें उचित कीमत पर यह सब्जी मिल जाती है।

अधिकतर सब्जी मंडियों में कई तरह के लोग सब्जियां बेचते हैं, सब्जियां बेचने वालों में भेदभाव नहीं होता है, सब्जी मंडियों में सब्जियां बेचने वालों में हिंदू, मुस्लिम सभी धर्म के हो सकते हैं। सब्जी मंडी अक्सर हर शहर में देखने को मिलती है शहर में एक से ज्यादा भी सब्जी मंडीया देखी गई हैं कुछ सब्जी मंडीया छोटी होती हैं तो कुछ सब्जी मंडियां बड़ी होती हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में सब्जी मंडीया नहीं होती वहां पर सुबह-शाम सब्जी बेचने वाले लोग घूमते घूमते सब्जियां मोहल्लों में बेचते हैं।

 शहरों में भी कई जगह देखने को मिलता है कि सब्जी वाले आस-पास की गलियों में घूमते हुए सब्जी बेचते हैं  सब्जी मंडियों में अधिकतर हमेशा ही भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है सब्जी-मंडीयो में एक नहीं बल्कि बहुत सारी हजारों सब्जियों की दुकानें होती हैं जहां से ग्राहक सब्जी खरीदता है। सब्जी मंडियों में सब्जी के दुकानदार ज्यादातर लकड़ी एवं बोरी के पत्तों के द्वारा अपनी दुकानें बनाते हैं और वहां से अपनी सब्जियां बैठते हैं। सब्जी मंडी मे इतनी पास पास में सब्जियों की दुकानें देखी जाती है जहां से लोगों को स्वतंत्र पूर्वक निकलने में काफी परेशानी भी होती है।

 आजकल कोरोना संक्रमित की वजह से सरकार ने हम सभी के लिए कई निर्देश भी बनाए हैं और ज्यादा भीड़ ना एकत्रित हो इसलिए कुछ निर्देश भी दिए हैं लेकिन सब्जी मंडियों में आजकल भी भीड़ भाड़ देखने को मिलती है क्योंकि अधिकतर लोग सदस्य एवं सब्जियां खरीदने आते हैं। कोरोना संक्रमण के अभी के समय में हम सभी को चाहिए कि हम सब्जी मंडियों में जब भी जाएं तो मास्क लगाकर जाएं और सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। सब्जी मंडियों में भीड़ भाड़ बिल्कुल भी ना होने दें ऐसा हम सभी प्रयास करें।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा सब्जी मंडी पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

1 comment: