Sunday, 26 July 2020

अग्नि पर निबंध Essay on agni in hindi

Essay on agni in hindi

अग्नि जिसे हम कई अन्य नामों से भी जानते हैं जैसे की आग, ज्वाला, दहन आदि अग्नि ऑक्सीजन एवं दहन सील पदार्थों की उपस्थिति में होती है जिसकी वजह से प्रकाश होता है और चारों और अग्नि ही अग्नि हो सकती है। अग्नि यानी आग इसका उपयोग खाना बनाने में भी किया जाता है।
                     Essay on agni in hindi

मनुष्य को अपने खाने को पकाने के लिए अग्नि की जरूरत होती है यह खाना पकाने के लिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि मनुष्य बिना पका हुआ नहीं खाता इसके अलावा अग्नि का उपयोग मनुष्य किसी चीज के दहन में भी उपयोग करता है। अग्नि के उपयोग के द्वारा लोहे को आकार भी दिया जाता है इसका उपयोग लोहार करते हैं।

किसी लोहे की वस्तु को आपस में जोड़ने के लिए भी अग्नि का उपयोग किया जाता है जब ठंड का मौसम आता है तो मनुष्य अपने हाथ-पैर सीखने के लिए एवं आराम पाने के लिए अग्नि को जलाता है। ऐसा माना जाता है कि अग्नि का आविष्कार मनुष्य ने किया उसने जरूर ही पत्थरों को आपस में रगड़ कर अग्नि का आविष्कार किया होगा यह अग्नि पैदा करने का तरीका आज भी प्रसिद्ध है।

 आज भी रगड़ कर अग्नि पैदा की जाती है हम उदाहरण के रूप में माचिस और तीली को देख सकते हैं हम जब तीली को माचिस पर बार-बार करते हैं तो इससे अग्नि पैदा होती है।अग्नि की वजह से कई बार नुकसान भी होता है कई बार देखा जाता है कि जंगलों में, घरों में अग्नि लग जाती है जिसको बुझाने के लिए पानी का उपयोग किया जाता है। पानी आग के बीच में ऑक्सीजन को कम कर देता है जिससे आग धीरे-धीरे कम हो जाती है आग को बुझाने का यह तरीका काफी प्रसिद्ध भी है।

अग्नि को जलाए रखने के लिए वास्तव में दो ही चीजें होती हैं एक ऑक्सीजन और दूसरा कोई ज्वलनशील पदार्थ यदि हम उस में से ऑक्सीजन को दूर कर दें तो अग्नि नहीं जलेगी इसके अलावा यदि हम जलन सील पदार्थ को भी दूर कर दें तो भी अग्नि नहीं जलेगी यानी अग्नि जलाने के लिए ऑक्सीजन और ज्वलनशील पदार्थ में से किसी एक को कम कर दें तो सच में अग्नि भुज सकती है।

जंगलों में भी विशेष रूप से जब आग लगती है तो पानी के द्वारा ही आग बुझाई जाती है इसके अलावा जंगलों की आग को बुझाने का एक और तरीका भी है कहते हैं कि जिस जगह पर आग लगी होती है उस जगह से दूर छोटी-छोटी ज्वाला उत्पन्न की जाती है जिसकी वजह से वहां पर ईंधन की आपूर्ति बंद हो जाती है और इस तरह से जंगल में आग लगना बंद हो जाता है।

आग की घटनाएं 2020 में एवं इससे पहले भी कई जगह देखने को मिली दिल्ली के उपहार सिनेमा में 1997 को भीषण आग लगी थी इस हादसे में कई लोगों की जान भी चली गई थी कई फैक्ट्रियों में भी हम सभी आग लगने की खबर सुनते हैं जो कई कारणों से होती है। कभी-कभी शार्ट सर्किट की वजह से भी आग लगने का खतरा होता है तो कभी कभी किसी की लापरवाही की वजह से आग लग जाती है।

 आग लगने की घटनाएं समय-समय पर देखी जाती हैं आग लगने की घटनाएं 2020 में विदेशों में भी हुई जिससे काफी नुकसान हुआ, कई लोगों की जान भी गई हम सभी को अग्नि का सदुपयोग करना चाहिए और सावधानी पूर्वक घर में खाना बनाने में अग्नि का उपयोग करना चाहिए।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखित इस आर्टिकल Essay on agni in hindi को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।

0 comments:

Post a Comment