Wednesday, 3 June 2020

छात्र और शिक्षक अनोखा रिश्ता पर निबंध student teacher relationship essay in hindi

छात्र और शिक्षक अनोखा रिश्ता पर निबंध

छात्र और शिक्षक का रिश्ता बहुत ही अनोखा रिश्ता होता है छात्र जो जीवन में आगे चलकर किसी भी पद को हासिल करता है तो वह अपने शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षा की वजह से यह करता है शिक्षक यानी गुरु जिसको हम ईश्वर से भी बढ़कर समझते आए हैं क्योंकि शिक्षक ही हमें सही और गलत के निर्णय लेने के लिए उचित शिक्षा प्रदान करता है।

student teacher relationship essay in hindi

शिक्षक और छात्र का रिश्ता सबसे अच्छा होता है एक छात्र जिसका कर्तव्य होता है कि वो अपने गुरुजनों को सम्मान दें गुरुजनों के द्वारा कही हुई बातों का अनुसरण करें। एक गुरु का भी कर्तव्य होता है कि वह अपने द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को छात्रों को सही तरह से समझाने की कोशिश करें इस तरह की शिक्षा छात्रों को प्रदान करें जिससे छात्र का जीवन उज्जवल हो और छात्र अपने विषय में परफेक्ट हो सके।


 हम सभी जानते हैं कि छात्र ही देश का भविष्य होते हैं छात्र ही होते हैं जो आगे चलकर देश के उच्च पदों पर पहुंचते हैं छात्र जीवन में यदि हम कुछ अच्छा सीखते हैं तो इसका प्रभाव हमारे पूरे देश पर पड़ता है क्योंकि छात्र देश के कोने कोने में पहुंचकर अपने शहर और अपने देश का नाम रोशन करते हैं। छात्र और शिक्षक का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसमें प्रेम, आदर, आज्ञाकारी जैसे गुण होते हैं छात्र और शिक्षक के बीच में प्रेम का भाव होता है।



शिक्षक को हमेशा अपने छात्र प्रिय होते हैं शिक्षक हमेशा अपने छात्रों को आगे बढ़ाने के बारे में सोचता हैं एक छात्र को भी अपने शिक्षकों का आदर सत्कार करना चाहिए उन्हें सम्मान देना चाहिए उनकी बातों की अवहेलना नहीं करनी चाहिए इसके अलावा शिक्षक और छात्रों के बीच रिश्ते का सबसे महत्वपूर्ण गुण आज्ञाकारी का भी होता है छात्रों को चाहिए कि वह अपने गुरु की आज्ञा का पालन करें हर संभव प्रयत्न करें जिससे हमारे गुरु खुश रहें।



 छात्र को गुरुओं की आज्ञा का पालन करना सबसे जरूरी होता है छात्रों को चाहिए कि वह अपने गुरुओं के बताए हुए रास्ते पर चलें और अपना एक लक्ष्य बनाकर अपने लक्ष्य के लिए कार्य करें एक छात्र और शिक्षक के बीच विश्वास ही होना चाहिए क्योंकि विश्वास ही एक ऐसी चीज है जो छात्र और शिक्षक को एक दूसरे के साथ जोड़े रखता है। एक विद्यार्थी को यदि अपने गुरु पर विश्वास होता है कि गुरु उन्हें जो भी सिखा रहे हैं वह एकदम सही है गुरु हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचने में यह बह हमारी परीक्षाओं में पास होने में मदद कर सकते हैं।



 तो वास्तव में उस विद्यार्थी का मन बहुत ही अच्छी तरह से अपनी पढ़ाई करने में लगता है लेकिन यदि एक छात्र को अपने गुरु पर विश्वास ही नहीं है तो वह छात्र और शिक्षक का संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं रहता यदि किसी गुरु से हमें शिक्षा प्राप्त करना हो तो गुरु पर हमें पूरी तरह से विश्वास करना होगा तभी हम अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। गुरु और शिक्षक का रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता इसलिए भी होता है क्योंकि माता-पिता हमें सिर्फ जन्म देते हैं लेकिन गुरु हमें जीवन की विकट परिस्थितियों के साथ चलने में विकट परिस्थितियों को दूर करने में हमारी मदद करते हैं।


 हमें वह रास्ता दिखाते हैं जिससे हम जीवन में इस तरह की परिस्थितियों का सामना करें गुरु हमें इस काबिल बनाते हैं जिससे हम जीवन में आगे बढ़ते जाएं वास्तव में गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता होता है आजकल की आधुनिक दौर में कई जगह देखा जाता है जहां कई छात्र अपने गुरुजनों का सम्मान नहीं करते ऐसे लोगों को हमेशा समझने की जरूरत है कि गुरु सबसे महत्वपूर्ण होते हैं गुरु के बिना एक मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। छात्र जीवन भी व्यर्थ है इसलिए हमें गुरु और शिष्य के रिश्ते को महत्व देते हुए अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह छात्र और शिक्षक अनोखा रिश्ता पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

1 comment: