Tuesday, 2 June 2020

खेल भावना पर निबंध khel bhavna essay in hindi

खेल भावना पर निबंध

खेल भावना एक खिलाड़ी के अंदर होना चाहिए खेल भावना की वजह से ही एक खिलाड़ी अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है एक खिलाड़ी वो होता है जो खेल के सभी नियमों और निर्देशों को माने और उसके अंदर खेल के प्रति अच्छी भावना हो वह किसी भी खेल को जब खेलता हो तो पूरी ईमानदारी से खेलें कभी भी खेल को खेलते समय किसी को धोखा ना दे खेल को ईमानदारी से खेलना चाहिए।

               khel bhavna essay in hindi

 कोई खेल यदि दो पक्षों में होता है तो जरूर ही एक पक्ष जीतता है और दूसरा पक्ष हारता है हमेशा एक अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो जीतने वाले खिलाड़ियों को भी बधाई देता है क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी हमेशा सकारात्मक धरना रखता है वह सोचता है कि आज हार है तो कल जीत भी होगी वह खेल को खेल की भावना से ही खेलता है। एक खिलाड़ी अच्छी तरह से जानता है कि प्रत्येक बार जीतना लगभग नामुमकिन ही है आज जीत है तो कल हार भी निश्चित है इसलिए खिलाड़ी हमेशा खेल को खेल भावना की तरह खेलता है।


 एक अच्छा खिलाड़ी अपने टीम को संयोजित करके रखता है और खेल के नियमों को पूरी तरह से पालन करने का सुझाव देता है खेल की भावना खिलाड़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। एक खिलाड़ी को चाहिए कि वह अनुशासन में रहें अपने कोच का सम्मान करें और अन्य खिलाड़ियों का भी सम्मान करें एक दूसरे की बातों को सुनें समझे खिलाड़ी के अंदर खेल भावना होना बहुत ही जरूरी है।


यदि कोई खिलाड़ी खेल खेल कर बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है तो यह सही नहीं है खेल में थोड़ा बहुत दुखी होना ठीक है लेकिन हद से ज्यादा अपने दुख को अपने ऊपर हावी कर लेना यह बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि एक खिलाड़ी आज हारता है तो कल जीतता भी है खिलाड़ी को खेल भावना को समझना चाहिए खेल को खेल भावना की तरह खेलना चाहिए और जीतने वाली टीम के लोगों से हमेशा सीख लेनी चाहिए।


जिस खिलाड़ी के अंदर  केवल घमंड होता है उस खिलाड़ी को किसी खेल में जीतने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना होता है खिलाड़ी हमेशा  एक दूसरे से सीखने वाला होना चाहिए  और हमेशा  अपने खेल में  परफेक्शन लाने वाला होना चाहिए  खेल को हमेशा खेल की तरह ही खेलना चाहिए  खेल को कभी भी अपने जीवन का  सबसे अहम  हिस्सा समझकर नहीं खेलना चाहिए हमेशा एक खिलाड़ी को यह सोचना चाहिए कि यदि आज इस खेल में हार है तो कल जीत भी जरूर होगी और मैं इस खेल को जब तक खेलूंगा जब तक कि मेरी जीत नहीं होगी।


 इस सकारात्मक भावना के साथ एक खिलाड़ी को खेलना चाहिए खेल खेलने से कई अन्य तरह की भावनाएं भी एक व्यक्ति में आती हैं खेल खेलने से मनुष्य का मन एकदम अच्छा रहता है किसी भी तरह के दुर्व्यवहार उसके मन में ज्यादातर नहीं आते खेल खेलने से सकारात्मक भावना आती है।


 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा है यह खेल भावना पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

0 comments:

Post a Comment