Friday, 5 June 2020

लालच बुरी बला है greed is bad essay in hindi

लालच बुरी बला है

लालच बुरी बला होती है एक इंसान यह लालच करता है तो उसको परिणाम भी बुरा ही मिलता है इसलिए हमें लालच बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए लालच एक इंसान का दुश्मन की तरह है जो उसका काफी नुकसान पहुंचा सकता है हमें जितना हो सके लालच से दूर होने की कोशिश करनी चाहिए।



 यदि हम कोई कार्य करते हैं और वह कार्य हम पूरी इमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से करते हैं तो हम उस कार्य में सफल हो सकते हैं लेकिन यदि लालच बहुत ज्यादा हो जाए तो लालच से बड़ा कोई शत्रु नहीं होता लालच हमें सफलता की बुलंदियों से गिरा देता है हमें चाहिए कि हम अपने इस लालच से दूर रहें और जीवन में आगे बढ़ते बढ़ते जाएं।


जीवन में एक विद्यार्थी जो पढ़ाई करता है पूरी ईमानदारी से वह साल भर पढ़ाई करता है लेकिन यदि कोई व्यक्ति उसको थोड़ा सा लालच दे और वह विद्यार्थी लालच के चलते कुछ ऐसा करता है तो भले ही उसे थोड़ा बहुत फायदा हो जाए लेकिन भविष्य उसका उज्जवल कभी भी नहीं हो सकता, हो सकता है लालच के चक्कर में वह अपनी परीक्षाओं में उत्तीर्ण भी ना हो पाए। यदि कोई नौकरी करने वाला व्यक्ति अपने थोड़े से लालच के चक्कर में अपनी कंपनी को कुछ नुकसान पहुंचाते हैं तो कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उस व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया जाता है।


 उस व्यक्ति का यह लालच उसकी पूरी जिंदगी पर भारी पड़ जाता है इसलिए जहां तक हो सके लालच से बचना चाहिए।जीवन में कई बार ऐसा भी होता है जब हम किसी बिजनेस को करते हैं बिजनेस में हम अपने प्रतियोगी से आगे निकलने के लिए लालच करते हैं और अपनी प्रतियोगी का कुछ बुरा करने की कोशिश करते हैं तो सच मानिए कि ऐसा भी हो सकता है कि हमारा ही बहुत ज्यादा बुरा हो जाए इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने जीवन में लालच से बचें लालच को अपने आसपास बिल्कुल भी ना आने दें।


एक अच्छे और सच्चे इंसान बने एक लालची व्यक्ति कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता हम अपने जीवन में  अपने थोड़े लालच की वजह से यदि  किसी का कुछ बुरा करने के बारे में सोचते हैं तो सच मानिए कि हम अपना बहुत ज्यादा बुरा कर सकते हैं  हमें इससे बचना चाहिए हमें दूसरों के प्रति  अच्छी भावना रखनी चाहिए। यदि हमें  किसी  व्यापारी के साथ  प्रतियोगिता में अपने व्यापार को आगे ले जाना है तो जरूर आप ले जा सकते हैं  आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं लेकिन किसी व्यक्ति  का नुकसान  के बारे में ज्यादा सोचना उसको ज्यादा नुकसान पहुंचाना  आपका भी  अहित कर सकता है।


 कई बार ऐसा होता है कि लोग थोड़े से लालच के लिए अपने रिश्तेदारों, परिवार वालों को भी नुकसान पहुंचाने से नहीं चूकते हमें ऐसा नहीं करना चाहिए  हमें चाहिए कि हम अपने परिवार वालों या रिश्तेदारों  के साथ अच्छा बर्ताव करें  लालच से दूर रहें क्योंकि लालच कभी भी  किसी का भला नहीं कर सकता  एक लालची व्यक्ति का साथ भी  कोई नहीं देता अपने भी धीरे-धीरे उसका साथ छोड़ दे जाते हैं  इसलिए इस बात को हम सभी को समझना चाहिए कि लालच बुरी बला है।


दोस्तों लालच पर मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

2 comments: