Sunday, 17 May 2020

yuva varg aur anushasan ki samasya nibandh

yuva varg aur anushasan ki samasya nibandh

आजकल के आधुनिक युग में हम भले ही विकास की ओर आगे बढ़े हैं लेकिन इस दौर में बहुत कुछ हम बदलते हुए देख रहे हैं आजकल हम युवा वर्ग और अनुशासन की समस्या चारों ओर देख रहे हैं। युवा वर्ग जो कि हमारे देश का एक ऐसा वर्ग है जिन पर ही भारत का भविष्य निर्भर करता है युवा वर्ग यदि अनुशासन प्रिय होगा तो देश तेजी से विकास करेगा।



       yuva varg aur anushasan ki samasya nibandh

 देश में यदि कोई भी समस्या होगी तो उस समस्या का अनुशासन में रहकर सही तरह से उस समस्या को दूर करने का प्रयास करेगा अनुशासन में रहेगा तो देश तेजी से विकास जरूर करेगा लेकिन आजकल अनुशासन की समस्या देखने को मिलती है। युवा वर्ग भले ही कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन अनुशासन की समस्या देखने को मिल रही है जो कि सही नहीं है युवा वर्ग हमारे देश का भविष्य है। यदि अनुशासन की समस्या रही यानी युवा वर्ग अनुशासन नहीं अपनाता है जो देश के विकास में एक अबरुद पैदा होता है जो कि सही नहीं है।


आजकल की इस आधुनिक दौर में अनुशासन की समस्या एक गंभीर समस्या मानी जा सकती है क्योंकि हमारे देश की नई युवा पीढ़ी भले ही कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है लेकिन अनुशासनहीनता उसमें कहीं ना कहीं देखने को मिलती है हम सभी का जीवन अनुशासन के बगैर सही तरह से नहीं चल सकता। सुबह जागने से लेकर रात को सोने तक हम अपने जीवन को व्यवस्थित ढंग से अनुशासन के साथ जिए तो हम जीवन में हर समस्या से निजात पा सकते हैं।


 युवा वर्ग को चाहिए कि वह अपने माता-पिता, गुरुओं का सम्मान करें और अनुशासन को बनाए रखें उनकी आज्ञा का पालन करना उनका कर्तव्य है जब हम अनुशासन में रहते हैं और माता पिता, गुरु की आज्ञा का पालन करते हैं तो हर कोई हमें पसंद करता है अनुशासन में रहना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। हमें चाहिए कि हम अनुशासन के साथ अपनी दैनिक दिनचर्या को बनाए रखें सुबह जल्दी जागे और समय पर भोजन करें। समय पर स्कूल या कॉलेज जाएं अपने माता-पिता, गुरुजनों, बड़े बुजुर्गों को सम्मान दें।


 घर में एक अनुशासन वातावरण हम बनाए रखें क्योंकि जब हम अनुशासन प्रिय होते हैं तभी हमारे छोटे भाई बहन हमारे बच्चे अनुशासन प्रिय होते हैं हमें चाहिए कि पढ़ाई करने का और व्यायाम करने का, खेलने कूदने का समय निश्चित करें और अनुशासन के हिसाब से हम अपने दैनिक जीवन को जिए हम जीवन को एक व्यवस्थित ढंग से जिएंगे अनुशासन प्रिय होंगे तभी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। युवा वर्ग अक्सर क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करना चाहता है।


 जब वह पढ़ाई करता है तो पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है पढ़ाई पूरी होने के बाद वह किसी नौकरी या बिजनेस में सफलता हासिल करना चाहता है क्षेत्र में युवाओं को सफलता प्राप्त करनी है तो अनुशासन को अपने जीवन का महत्व मानने की जरूरत है जो अनुशासन प्रिय होगा युवा प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की ओर आगे बढ़ेगा हर परिस्थिति का सामना डटकर कर सकता है।


युवा वर्ग को समझने की जरूरत है कि उन पर ही देश का भविष्य निर्धारित है यदि युवा वर्ग अनुशासन को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग समझे तो हमारा भारत देश सफलता की ऊंचाइयों को छुए। हमें अपने जीवन का समय अनुशासन के साथ व्यतीत करना चाहिए अक्सर देखा जाता है कि अनुशासनहीनता की वजह से कई बार परिवार में लड़ाई झगड़े देखे जाते हैं अनुशासनहीनता की वजह से कई बार माता-पिता, गुरुजनों, बड़े बुजुर्गों के साथ हम बहस करने लगते हैं हम अपनी अनुशासनहीनता दिखाते हैं यह सही नहीं है।


 हम सभी को अनुशासन में रहना चाहिए और जीवन को एक बहुत ही अच्छे ढंग से जीना चाहिए युवा वर्ग एक ऐसा वर्ग है जिस वर्ग में हम जो भी सीखते हैं उसी हिसाब से हम अपने जीवन को जीते हैं उसी हिसाब से हमारा भविष्य निर्धारित होता है। यदि हमें अनुशासन की कमी है तो हमारा कोई खास भविष्य नहीं हो सकता लेकिन यदि आप अनुशासन प्रिय हैं तो आप हर क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं हर कोई आपकी मदद के लिए तत्पर रहेगा। आपके माता-पिता, गुरुजन, बड़े बुजुर्ग हर कोई आपको पसंद करेगा।


 आपकी बात सुनेगा अनुशासन के बगैर सिर्फ और सिर्फ उनमें दरार आती है ना ही हमें अपने बड़े बुजुर्गों का साथ मिल पाता है इसलिए आजकल की युवा वर्ग को चाहिए कि अनुशासन प्रिय बने और इस अनुशासन की समस्या को दूर करें। अक्सर देखा जाता है कि आजकल की युवा वर्ग को जब अनुशासन में रहना सिखाया जाता है तो वह कई तरह के बहाने बनाने लगते हैं कुछ युवा वर्ग के लिए अनुशासन में रहना उन्हें ऐसा लगता है कि शायद यह काफी कष्टदायक है लेकिन वास्तव में यह सत्य नहीं है। अनुशासन में रहना जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।


जो युवा वर्ग अनुशासन में रहना जानते हैं वह जीवन में तेजी से विकास करते हैं जीवन में आ रही मुश्किलों का सामना करते हैं और हर परिस्थिति का डटकर सामना करके सफलता की बुलंदियों को छूते हैं इसलिए युवा वर्ग को चाहिए कि वह अनुशासन का महत्व समझे और अनुशासन को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग बना ले हो सकता है युवा वर्ग को अनुशासन में रहने के लिए थोड़ी सी समस्या हो लेकिन वास्तव में जब आप अनुशासन में रहेंगे तो आपको इतने सारे लाभ होंगे कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन होगा आप अनुशासन के बगैर जीवन को जीना बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे आप हमेशा अनुशासन में रहना चाहेंगे।


 तो दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें कमेंट भी जरूर करें।

1 comment: