Tuesday, 26 May 2020

यदि मैं अभिनेता होता निबंध yadi main abhineta hota nibandh in hindi

यदि मैं अभिनेता होता निबंध

कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो अभिनेता बनना चाहते हैं क्योंकि अभिनेता को लोग काफी पसंद करते हैं उसे सम्मान देते हैं अभिनेता को बहुत सारे लोग जानने वाले होते हैं लोगों को पॉपुलर होना पसंद होता है। मैं भी कभी-कभी यही सोचता हूं कि यदि मैं अभिनेता होता तो कितना अच्छा होता यदि मैं अभिनेता होता तो मैं अपनी फिल्मों के जरिए भारत के लोगों को जागरूक करने का कार्यकर्ता।


 आजकल हमारे भारत देश में कई ऐसी फिल्में बनाई जाती हैं जो लोगों को जागरूक करती हैं देश में फैली कई कुप्रथा आदि को दूर करने का प्रयास करती हैं यदि मैं अभिनेता होता तो मैं भी ऐसी ही फिल्में बनाता जो समाज को जागरूक करती जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक होती मुझे ऐसा करना काफी अच्छा लगता। वास्तव में अभिनेता होना एक गर्व की बात तब हो सकती है जब हम लोगों को जागरूक करने के लिए उनकी भलाई के लिए कुछ अच्छा करें।


 एक अभिनेता जब सफल हो जाता है तो वह अक्सर पैसा तो कमाने लगता ही है लेकिन एक अभिनेता को मेरे ख्याल से पैसे से ज्यादा अपने देश के बारे में सोचना चाहिए मैं कभी भी ऐसी फिल्मों में काम नहीं करता जो लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं मैं हमेशा ऐसी फिल्में बनाता जो लोगों पर अच्छा प्रभाव डालती और लोगों को एक ऐसी शिक्षा देती जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होती।


 आजकल अभिनेता बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है अक्सर लोग अभिनेता बनने के लिए कोशिश करते हैं लेकिन कई सारे लोग नहीं बन पाते मैं भी अभिनेता नहीं बन पाया लेकिन यदि मैं अभिनेता होता तो कई सारी धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर भी फिल्में बनाता जिससे लोग जागरूक होते मुझे देशभक्ति पर फिल्में बनाना काफी पसंद है। यदि मैं अभिनेता होता तो महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, थॉमस एडिसन एवं कई ऐसे ही महान शख्सियतों की फिल्में बनाता जिनकी फिल्में देखकर लोग आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते।


वास्तव में मैं जीवन में लोगों के लिए कार्यकर्ता मुझे हो सकता था कि हर कोई जानता मैं जब भी कहीं जाता तो लोग मुझे चारों ओर से घेर लेते, मुझे सम्मान देते, मुझसे ऑटोग्राफ लेते हो सकता था कि मैं बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाता मैं एक अभिनेता बनकर अच्छे कार्यकर्ता तो जरूर ही मेरे माता-पिता मुझसे काफी खुश होते कभी भी मैं अभिनेता बन कर ऐसा कोई कार्य नहीं करता जिससे मैं अपने परिवार अपने समाज और अपने देश की नजर में गिर जाता मैं हमेशा एक अच्छा और सच्चा इंसान बनकर अपने कर्तव्य को निभाता और सिर्फ लोगों को अच्छी-अच्छी जानकारी देकर उनका ज्ञान बड़ाता।


  दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल यदि में अभिनेता होता पर निबंध आपको कैसा लगा इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment