Saturday, 30 May 2020

मौलिक अधिकार और कर्तव्य पर निबंध maulik adhikar aur kartavya par nibandh

maulik adhikar aur kartavya par nibandh
मौलिक अधिकार और कर्तव्य पर निबंध

हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जिसने हम सभी नागरिकों को कुछ मौलिक अधिकार दिए हैं इन अधिकारों के जरिए हम देश में एक बहुत ही अच्छी जिंदगी जी सकते हैं हम सभी को मौलिक अधिकार के रूप में समानता का अधिकार प्राप्त है सभी नागरिक समान है इसके अलावा हम सभी को स्वतंत्रता का अधिकार भी प्राप्त है।


हम सभी को कई तरह की स्वतंत्रता प्राप्त है हम सभी को धार्मिक स्वतंत्रता भी प्राप्त हुई है हम सभी अपने हिसाब से अपने धर्म का पालन कर सकते हैं। धार्मिक रूप से हम पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। शोषण के विरुद्ध भी अधिकार हमें प्राप्त है यदि हमारा कोई शोषण करता है तो हम उसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं यह हमारा अधिकार है।


 हर किसी को शिक्षा का भी अधिकार प्राप्त है कोई भी व्यक्ति जिसने इस भारत भूमि पर जन्म लिया है उसको शिक्षा प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता उसे शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है इस तरह के अधिकार भारत सरकार ने मौलिक अधिकार के रूप में हम सभी को दिए हैं। हम सभी इन अधिकारों का उपयोग करके अपने जीवन को एक बहुत ही अच्छे ढंग से जी सकते हैं।



 हम सभी के कुछ कर्तव्य हैं जिन कर्तव्यों का हमें पूरी तरह से पालन करना चाहिए हमारा कर्तव्य है कि हम चुनावों के समय अपने बहुमूल्य वोट को देकर सरकार का चयन करें क्योंकि यदि हम एक अच्छी सरकार को चुनते हैं तो देश बहुत ही तेजी से प्रगति करता है इसके विपरीत यदि कोई अच्छा नेता हमें हमारे देश को नहीं मिलता है तो देश का विकास नहीं होता है इसलिए हम सभी को वोट जरूर करनी चाहिए और इस और जागरूक होना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।



 हमारा कर्तव्य है कि हम अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को निभाएं परिवार में माता-पिता, छोटे भाई बहनों का ख्याल रखें यह हमारे कर्तव्य हैं हमारे रिश्ते को निभाना भी हमारा एक कर्तव्य है। हमारे देश में हम स्वच्छता बनाए रखें यह भी हमारा एक कर्तव्य है इस कर्तव्य का हमें हर हालत में पालन करना चाहिए यदि हम स्वच्छता बनाए रखेंगे तो हम कई तरह की बीमारियों को आने से पहले ही रोक सकते हैं।



 इसके अलावा हमें चाहिए कि हम वातावरण के प्रति अपने कर्तव्य को निभाए वातावरण की स्वच्छता के लिए हमें पर्यावरण को प्रदूषण होने से बचाना चाहिए हमें पेड़ पौधे लगाना चाहिए एवं कई ऐसे सकारात्मक कार्य करना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो हमें चाहिए कि हम अपने हर एक कर्तव्य को निभाए एक मानव होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम जीव जंतु, मनुष्य के प्रति अपने कर्तव्य को निभाए। पेड़ पौधे लगाएं पर्यावरण में उपस्थित सभी जीव जंतु, पशु पक्षी, पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण के एक हिस्से हैं।


 हमें चाहिए कि हम सभी की रक्षा करें और उन पर अत्याचार ना करें यह हमारा एक कर्तव्य है हमें चाहिए कि हम देश के किसानों का सम्मान करें यह भी हमारा कर्तव्य है क्योंकि देश का किसान ही अन्नदाता है और अन्नदाता के बगैर देश कुछ भी नहीं है अन्नदाता देश की एक नीव हैं। हमें चाहिए कि हम गौमाता का भी सम्मान करें उनकी देखरेख करें क्योंकि गौमाता हम सभी को दूध देती हैं गौ माता के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी रक्षा करें  और उनकी सेवा भी करें।


अक्सर हम देखते हैं कि लोग  गाय को अपने कुछ मतलब के लिए पालते हैं और जैसे ही कुछ समय तक वह दूध देना बंद कर देती है तो बेचारी उस गाय को वह बेसहारा छोड़ देते हैं वो उनकी सेवा नहीं करते हैं  हमें चाहिए कि हम ऐसा ना करें और गाय को  माता समझकर उसकी सेवा करें  गाय भी हमारे परिवार के सदस्य की तरह ही होती है इसके अलावा हमारा यह कर्तव्य भी है कि यदि हम इस योग हो कि हम दूसरों की मदद कर सकें तो हमें दूसरों की मदद अवश्य करनी चाहिए यही एक इंसान का कर्तव्य है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह मौलिक अधिकार और कर्तव्य पर निबंध निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

0 comments:

Post a Comment