Tuesday, 26 May 2020

मात्रभूमि की सेवा पर निबंध mathrubhumi ki seva essay in hindi

मात्रभूमि की सेवा पर निबंध

मातृभूमि हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है मातृभूमि एक तरह से हमारी माता ही होती है जिस तरह से हम सभी अपनी माता की सेवा करते हैं उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं उसी तरह से हमें मातृभूमि की सेवा करनी चाहिए। मातृभूमि के प्रति हर एक कर्तव्य को निभाना चाहिए और मातृभूमि कि यदि रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी देना पड़े तो हमें वह भी करना चाहिए क्योंकि मातृभूमि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।



आज भारत देश के सैनिक सिर्फ अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं चूकते सैनिकों की तरह हमको भी हर समय मातृभूमि की रक्षा के लिए सजग रहना चाहिए और मातृभूमि की सेवा करनी चाहिए। मातृभूमि की सेवा हम कई तरह से कर सकते हैं हमें चाहिए कि हम देश के हर एक नागरिक जो कि इस मातृभूमि पर निवास करता है उसकी सहायता करें जब हम उसकी सहायता करेंगे तो यह एक तरह से मातृभूमि की सेवा ही होती है।


 मातृभूमि भी यही चाहती है हमें चाहिए कि हम मातृभूमि के अंदर किसी दुश्मन को घुसने ना दें यदि कोई दुश्मन हमारी मातृभूमि के बारे में कुछ भी गलत कहे तो उसका पूरी तरह से सामना करें और अपनी माता की तरह मातृभूमि की सेवा करें।हमें चाहिए कि हम मातृभूमि से प्रेम करें जब भी कोई दुश्मन मातृभूमि के खिलाफ कुछ कहे तो हमारे अंदर इतनी क्षमता होनी चाहिए कि हम उस व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सकें क्योंकि हमारे लिए मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं होना चाहिए।



 आज हम देखें भारत देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर एक देश में ऐसे कई लोग होते हैं जो अपनी मातृभूमि को सम्मान नहीं देते मातृभूमि के लिए कुछ भी नहीं करना चाहते ऐसे लोग इस दुनिया में किसी काम के नहीं होते हमें एक ऐसा व्यक्ति बनना चाहिए जो मातृभूमि की सेवा करें। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों को अपने छात्रों को ऐसी ही शिक्षा दें कि वह हमेशा अपने मातृभूमि के प्रति ईमानदारी बरतें और मातृभूमि की हमेशा सेवा कराएं सेवा करने से मातृभूमि के प्रति प्रेमभाव रखें।



हमें चाहिए कि हम सैनिको के बलिदान को याद करके अपने मातृभूमि की सम्मान की रक्षा करें सैनिक जो कई बार मातृभूमि की सेवा करते करते बलिदान भी दे देते हैं हमें उनके बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और मातृभूमि की रक्षा करनी चाहिए। आज से लगभग 70 साल पहले जब हमारा भारत देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था भारत देश के लोगों को कई तरह से प्रताड़ित किया जाता था तब कहीं सारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए मातृभूमि की सेवा करते हुए आवश्यक कदम उठाएं और उनके प्रयत्नों की वजह से फिर हमें स्वतंत्रता मिली।


 हमें भी चाहिए कि हम आगे भी हमारे देश में आ रही कई समस्याओं के प्रति जागरूक रहें और आवश्यक कदम उठाएं क्योंकि मातृभूमि हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है इसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।


 दोस्तों हमें बताएं की यह आर्टिकल mathrubhumi ki seva essay in hindi आपको कैसा लगा इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।

0 comments:

Post a Comment