Wednesday, 27 May 2020

अनुशासन और नैतिकता Anushasan aur naitikta par nibandh

Anushasan aur naitikta par nibandh


हम सभी के जीवन में अनुशासन और नैतिकता काफी महत्वपूर्ण है अनुशासन और नैतिकता के साथ जीवन हम सभी को गुजारना चाहिए और अपने परिवार में अपने समाज में इसे बढ़ावा देना चाहिए हम बचपन से ही अपने विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासन में रहना सीखते हैं साथ में नैतिकता का भी ज्ञान प्राप्त करते हैं अनुशासन हम सभी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

    anushasan aur naitikta par nibandh

अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति सफलता की बुलंदियों को छूता है वह अपने जीवन को अनुशासन के हिसाब से जीता है वही नैतिकता भी हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है नैतिकता के साथ जीवन जीने वाला व्यक्ति हमेशा दूसरों की प्रशंसा के योग्य बनता है और उसका परिवार समाज में तेजी से प्रगति करता है हम सभी को अनुशासन और नैतिकता को महत्व देना चाहिए क्योंकि अनुशासन और नैतिकता ही मनुष्य के ऐसे गुण होते हैं जो उसको किसी पशु से अलग करते हैं।



 अनुशासन और नैतिकता से छात्र जीवन से लेकर युवा अवस्था तक हर एक क्षेत्र में विकास करने का एक माध्यम मिलता है जिस तरह से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है अपने परिवार वाले माता-पिता, दादा-दादी, अपने टीचर, अध्यापक सभी के साथ अनुशासन में रहना चाहिए उसी तरह से युवावस्था में भी हमें अनुशासन में ही रहना चाहिए अनुशासन के साथ हमें नैतिकता का ज्ञान भी सीखना चाहिए।


 नैतिकता के ज्ञान के साथ हम जीवन में न्याय और अन्याय के बारे में समझ पाते हैं जीवन में बड़ी बड़ी मुश्किलों को आसानी से हल हम कर देते हैं इसके साथ ही नैतिकता के साथ हमें जीवन में अपने परिवार अपने देश के साथ अपना जीवन जीने की सीख मिलती है। जीवन में अनुशासन और नैतिकता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अनुशासन और नैतिकता के बगैर गुजारा गया जीवन किसी मतलब का नहीं होता जीवन में अगर कोई भी व्यक्ति सफल होता है तो सबसे बड़ी वजह उसके पीछे अनुशासन और नैतिकता ही है।


जिस व्यक्ति के अंदर ये दोनों गुण होते हैं वह बड़ी से बड़ी सफलताओं को हासिल करता है अनुशासन और नैतिकता के गुणों वाले व्यक्ति के अंदर हमेशा सत्य, ईमानदारी, न्याय, आदर सम्मान करना, दूसरों की मदद करना जैसी भावना होती है और वह भावनाएं होती हैं जिसके जरिए व्यक्ति सफलता की बुलंदियों को छूता है इस तरह की बातों को अपनाकर हम जीवन में हर परिस्थिति का सामना कर सकते हैं और दूसरों की प्रशंसा के योग्य भी हम बन सकते हैं।



अनुशासन और नैतिकता हर एक क्षेत्र में हर जगह बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं चाहे आप घर में रहते हो या किसी ऑफिस के या दुकान के मालिक हैं अनुशासन और नैतिकता के बगैर घर परिवार, ऑफिस या दुकान को नहीं चलाया जा सकता जिस जगह अनुशासन और नैतिकता को महत्व दिया जाता है वहां पर तेजी से विकास होता है और हर समस्या का समाधान होता है। परिवार के सदस्यों के बीच यह बिजनेस पार्टनर या सीनियर एवं जूनियर के बीच लड़ाई झगड़े नहीं होते उनके बीच अनुशासन होता है वहां सभी एक-दूसरे का आदर करते हैं।


 न्याय भी बहुत ही अच्छे ढंग से ईमानदारी के साथ किया जाता है अनुशासन में रहकर हर कोई अपने जीवन को गति करता है तो जीवन बहुत ही अच्छे ढंग से गुजरता है अनुशासन और नैतिकता इस दुनिया में मनुष्य जीवन के सबसे महत्वपूर्ण गुण होते हैं।


 तो दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल anushasan aur naitikta par nibandh आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

1 comment:

  1. Very nyc essay about naitikta and anushasjan 💓💓 it will help me.😊😊tnqq so mch for this brilliant essay.☺☺

    ReplyDelete