Thursday, 30 April 2020

हरी भरी धरती पर निबंध Hari bhari dharti essay in hindi

हरी भरी धरती पर निबंध

हमारी हरी भरी धरती हम सभी के जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है हमारी हरी भरी धरती ही हम सभी को कई तरह के फल फूल फसलें आदि पैदावार देती है। हरी भरी धरती इस पृथ्वी पर रह रहे हर एक व्यक्ति की जन्मभूमि है इसी धरती पर मनुष्य एवं अन्य जीव-जंतुओं ने जन्म लिया है।

                      

हम सभी को हरी भरी धरती को ऐसे ही स्वच्छ बनाए रखने का प्रयत्न करना चाहिए। आज हम देखें तो आज के समय में मनुष्य ने अपने लालच की वजह से कई तरह के पेड़ पौधों की कटाई की है जिस वजह से हमारी यह हरी भरी धरती मैं पहले की अपेक्षा पेड़ पौधे दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं हम सभी को चाहिए कि हम पेड़ पौधे लगाएं और हमारी इस प्यारी सी हरी भरी धरती हमारी जन्मभूमि को स्वच्छ बनाए रखें।


हमारी हरी भरी धरती में ही एक किसान फसल उगाता है किसान इस हरी-भरी भूमि में कई तरह की फसलें जैसे कि गेहूं, चावल, मक्का, ज्वार, सोयाबीन आदि उगाता है और फिर उन फसलों को बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाता है इन्हीं फसलों से प्राप्त अनाज का उपयोग हम अपनी खाद्य सामग्री के रूप में करते हैं और अपनी जीविका चलाते हैं।


 हमें अपनी हरी-भरी भूमि का ऋणी रहना चाहिए और इस भूमि को हमेशा स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। पेड़ पौधे लगाने चाहिए हमें कृषि में हानिकारक रासायनिक खादों का उपयोग ना करते हुए जैविक खादों का उपयोग करना चाहिए जिससे इस हरी भरी धरती में आवश्यक पोषक तत्व हूं और यह धरती हमें हमेशा अन्य उपज दे सके।

हमारी इस हरी भरी धरती के जरिए हम कई तरह के स्वादिष्ट फल प्राप्त कर पाते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ रख पाते हैं और खुशहाली की जिंदगी जी पाते हैं। यह हरी-भरी भूमि हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है मनुष्य अपने निजी फायदे के लिए कई तरह के ऐसे कार्य कर रहा है जिसकी वजह से इस हरी भरी धरती को काफी नुकसान हो रहा है हमारी भूमि बंजर होती जा रही है इसके लिए हमें कई तरह के उपाय करने चाहिए।


 कृषि को प्राकृतिक तरीके से करना चाहिए हम यदि किसी ज्यादा लालच की वजह से कई ऐसे कार्य करते हैं जिससे हमारी इस हरिभूमि को नुकसान होता है तो यह सही नहीं है क्योंकि हमारी धरती हमारी माता है हमारी धरती से बढ़कर हमारे लिए कुछ भी नहीं होना चाहिए। कई मनुष्य अपनी छोटी सी लापरवाही से भूमि को काफी प्रदूषित करते हैं।


 मनुष्य कई तरह की पॉलिथीन को इस हरी-भरी भूमि में ही छोड़ देते हैं जिससे यह आसानी से नष्ट नहीं होती और लंबे समय तक हमारी इस हरी-भरी भूमि में रहती है हरी भरी धरती शायद आजकल के इस आधुनिक युग में एक सपना ही बनकर रह जाएगी क्योंकि मनुष्य आजकल के इस युग में अपने कार्यों में इतना ज्यादा व्यस्त हो चुका है कि वह अपनी इस प्रकृति और हरी भरी धरती को स्वच्छ रखने के बारे में सोच ही नहीं पाता।


 आज हम देखें तो समय-समय पर इस पूरी पृथ्वी पर कई तरह की विनाशकारी घटनाएं होती रहती हैं यह सब हमारी अनदेखी का ही परिणाम होता है हम सभी जागरूक ना होकर हमारी हरी भरी धरती को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं हम सभी का कर्तव्य है कि हमारी हरी भरी धरती को स्वच्छ बनाए रखें और जीवन में आगे बढ़ते रहें।


दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें कमेंट भी जरूर करें हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment