Sunday, 12 April 2020

मोबाइल फोन की ऑटोबायोग्राफी Autobiography of mobile in hindi

मोबाइल फोन की ऑटोबायोग्राफी

आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल फोन की आत्मकथा के बारे में जानेंगे यह एक काल्पनिक आर्टिकल है इसे आप जरूर पढ़ें।



 मैं एक मोबाइल फोन हूं मेरा अविष्कार विज्ञानिको ने किया है पहले लोग जानते भी नहीं थे कि मोबाइल क्या होता है लोग अपनी बातें पत्रों के माध्यम से एक दूसरे को बताते थे ऐसा भी सुना जाता है कि पहले लोग कबूतरों के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपने पत्रों को भेजा करते थे लेकिन आजकल लोगों से संपर्क करने के कई साधन बदले हैं उन सबसे महत्वपूर्ण साधनों में से एक मैं भी हूं।

मैं मोबाइल फोन एक इंसान के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हूं आज मुझ में कई ऐसी बातें भी हैं जिनकी वजह से मैं और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया हूं। आज मेरे द्वारा लोग अपने किसी दूर देश या किसी दूसरे शहर में बैठे हुए रिश्तेदार या दोस्त से बात कर सकते हैं, उनके हालचाल जान सकते हैं इसके अलावा मोबाइल फोन में आजकल इंटरनेट भी आता है जिसके जरिए हम इंटरनेट चला कर देश दुनिया की खबर मोबाइल से ही ले सकते हैं।

 मोबाइल फोन में इस तरह के कई और फीचर्स भी आ चुके हैं मुझे गर्व है कि मुझ में आज पूरी दुनिया समाई हुई है मैं पहले बहुत ही महंगा मिलता था लेकिन आजकल मेरी कीमतें काफी सस्ती होती देखी जाती हैं। लोग मुझे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं बच्चे, बूढ़े, नौजवान, औरतें सभी मुझे पसंद करते हैं। जब मेरा जन्म हुआ तब मुझ में ज्यादातर फीचर्स नहीं थे लोग मेरे द्वारा सिर्फ बातें ही करते थे लेकिन जब से धीरे-धीरे जमाना बदला है तब से कई तरह के नए फीचर्स वाले मोबाइल बाजार में देखने को मिले हैं।

उनमें से ही एक मैं भी हूं मुझ में सभी तरह की फैसिलिटी हैं मैं एक मनोरंजन का साधन भी हूं सबसे अच्छी बात यह है कि लोग मुझे चार्ज करके काफी लंबे समय तक चला सकते हैं। यदि कभी घर की तुम्हारी लाइट भी चली जाए तो मैं काफी समय तक लोगों के काम में आ सकता हूं। मैं मोबाइल फोन आज के युग में मनुष्य के लिए सबसे जरूरी चीजों में से हूं।

लोग मेरे बगैर शायद एक पल भी नहीं रह सकते वह हमेशा अपनी जेब में मुझे रखे रहते हैं कभी अगर घर से बाहर वह मेरे बगैर चले जाते हैं तो उनको सुना सुना पन सा लगता है वास्तव में, मैं बहुत ही खुश नसीब हूं कि आज के इंसान मुझे इतनी अहमियत देते हैं कई बच्चे तो मुझे पाने के लिए  इतने ज्यादा  लालायित हो जाते हैं कि वह  मुझे पाने के लिए हमेशा रोते रहते हैं वह हमेशा इंतजार करते रहते हैं  कि कब मेरे हाथ में मोबाइल फोन आए।

आजकल देखें तो मैं लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका हूं लोग मेरे बगैर रहना नहीं चाहते  कुछ लोगों को तो मेरी  लत सी लग चुकी है।  मेरे काफी कुछ फायदे हैं लेकिन हद से ज्यादा यदि मनुष्य मेरा इस्तेमाल करें तो उसके नुकसान भी कई हैं लेकिन फायदे भी अनेक हैं और लोग मेरे द्वारा बहुत कुछ सीख सकते हैं अपनी पढ़ाई को बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं और यहां तक कि मेरे द्वारा लोग घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं।

कई लोगों कोमेरी लत लग जाती हैं ना कोई कार्य करते हैं बेवजह मेरे साथ समय बर्बाद करते हैं  जिससे  उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है। मैं बस आप जैसे लोगों से यही कहना चाहता हूं कि आप मेरा उपयोग जरूर करें लेकिन हद से ज्यादा उपयोग ना करें क्योंकि मुझसे आपको फायदा है तो कुछ नुकसान भी है यही है मेरे जीवन की आत्मकथा।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा मोबाइल की आत्मकथा पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

0 comments:

Post a Comment