Friday, 6 September 2019

मेरा बगीचा पर निबंध mera bagicha essay in hindi

mera bagicha essay in hindi

एक बड़े शहर में, मैं रहता हूं इस शहर में मेरा एक बड़ा सा घर है उस घर के आगे एक बड़ा सा बगीचा है यह मेरा बगीचा मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। मेरे इस बगीचे में कई तरह के फल फूल लगे हुए हैं सुबह-सुबह लाल पीले गुलाबी रंग के फूल जब खिलते हैं तो मुझे बहुत ही अच्छा लगता है मेरे चेहरे पर भी उन्हें देखकर मुस्कान आ जाती है।

                                                            mera bagicha essay in hindi

कई तरह के फल भी मेरे बगीचे में हैं मेरे बगीचे में आम का फल है वह बहुत ही अच्छा लगता है मैं छोटी-छोटी अमिया को खाता हूं और जब अमिया आम बन जाते हैं तो मुझे बहुत ही खुशी होती है क्योंकि मेरे बगीचे के मीठे मीठे आम खाना मेरे लिए सबसे अच्छे दिन होते हैं। मेरे बगीचे में एक जाम फल का पेड़ भी है जिसको देखकर आसपास के बच्चे भी मेरे बगीचे में घुसने का प्रयत्न करते हैं।

मेरे बगीचे में चारों और हरी हरी घास उगी हुई है सुबह-सुबह मेरे दादाजी उस घास में टहलना पसंद करते हैं। चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे बहुत ही शोभायमान लगते हैं मेरे बगीचे की सुरक्षा के लिए हमने चारों ओर कई झाड़ियां लगवाई हैं जिनकी वजह से कई तरह के जानवर हमारे बगीचे में नहीं घुस पाते और थोड़ी सी कोशिश करने के बाद वह बगीचे से दूर भाग जाते हैं।

मैं अपने बगीचे में सुबह-सुबह जब खिले हुए लाल गुलाबी फूलों को देखता हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है क्योंकि शाम को वह फूल मुरझाए हुए से दिखते हैं और सुबह-सुबह खिल जाते हैं। हम सुबह शाम बगीचे में लगे हुए पेड़ पौधे आदि को पानी देते हैं मेरे बगीचे में तीन नीम के वृक्ष भी लगे हुए हैं जो मुझे पसंद नहीं हैं लेकिन मेरे दादा जी कहते हैं कि नीम का वृक्ष कड़वा होता है लेकिन यह बहुत ही अच्छा होता है।

दादा जी सुबह-सुबह नीम की दांतुन से ही अपने दांत साफ करते हैं और मुझे भी करने का कहते हैं लेकिन मुझे वह कड़वी लगती है इस वजह से वह नीम की दातून से दांत साफ नहीं करता। मेरा बगीचा चारों ओर से काफी सुंदर दिखता है जब भी कोई मेहमान हमारे घर पर आता है तो मेरे बगीचे को देखकर बहुत प्रशंसा करने से नहीं रुकता दरअसल मेरे बगीचे की वजह से घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं।

मेरे बगीचे में चारों ओर हरी हरी घास, खिलखिलाते फूल, पेड़ पौधे आदि बहुत ही अच्छे लगते हैं। कभी-कभी गर्मियों के मौसम में भी मैं अपने दादाजी के साथ अपने बगीचे में घूमना, बैठना पसंद करता हूं वास्तव में जो शाँति कूलर, पंखे की  हवा से नहीं मिलती मेरे बगीचे में बैठकर बहुत ही शांति मिलती है।

मेरे बगीचे में कई तरह के पक्षी भी विचरण करने के लिए आते हैं जब वह तरह-तरह की मीठी मीठी आवाज निकालते हैं तो मुझे काफी खुशी होती है मैं उन्हें देखता रहता हूं कभी-कभी तो मेरे बगीचे में बरसात के मौसम में मोर भी नाचते हुए दिखती है लेकिन जैसे ही मैं उसके पास जाने की कोशिश करता हूं वह उड़ जाती है। मेरे बगीचे में चिड़िया और तोता जैसे पक्षी काफी आते हैं जिनकी मीठी बोली हर किसी को भा जाती है।

मेरा बगीचा बहुत ही सुंदर दिखता हैं इसी वजह से मेरे स्कूल के दोस्त भी कभी-कभी मेरे घर पर आ जाते हैं वह मेरे साथ मेरे बगीचे में घूमते रहते हैं। हम कभी-कभी बगीचे में पढ़ाई भी करना पसंद करते हैं वास्तव में मेरा बगीचा इतना सुंदर है, बगीचे का वातावरण इतना अच्छा है कि कभी-कभी तो मैं सोचता हूं कि मैं मेरे बगीचे में ही रहने लगू।

मेरे दादा जी को डॉक्टर ने सुबह-सुबह बगीचे में हरी हरी घास में ठहलने को कहा है  उनके साथ सुबह-सुबह मैं भी ठहलता हूं मैं अपने दादा जी के साथ उनकी उंगली पकड़कर बगीचे की चारों ओर सैर करता हूं तो मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। हम भाई बहन शाम को हमारे बगीचे में खेलते रहते हैं बगीचे में खेलना कूदना हमें बहुत ही अच्छा लगता है।

मैंने अपने कई दोस्तों के घर देखे हैं ज्यादातर दोस्तों के घर के पास बगीचा नहीं है हमारे घर पर बगीचा है इसलिए मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। सच बताऊं तो यदि मेरा बगीचा नहीं होता तो मुझे बहुत ही बुरा लगता मेरा अधिकतर समय मेरे बगीचे में ही गुजरता है मैं स्कूल जाने से पहले बगीचे में अपने दादाजी के साथ ठहलता हूं स्कूल से आने के बाद भी मैं बगीचे में अपने भाई बहनों के साथ खेलता रहता हूं वास्तव में मुझे बगीचे में खेलना, कूदना, टहलना बहुत ही अच्छा लगता है।

दोस्तों हमारे आर्टिकल mera bagicha essay in hindi को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और यदि इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा ना लगा हो आपको तो कृपया कर हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम इस आर्टिकल को पुनः अपडेट करेंगे।

0 comments:

Post a Comment