Monday, 9 September 2019

मेरा कमरा पर निबंध Essay on my room in hindi

Essay on my room in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरे कमरे पर मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल essay on my room in hindi आप इस आर्टिकल का उपयोग मेरे कमरे पर निबंध लिखने के लिए यहां से सीख सकते हैं चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को।

                                                            Essay on my room in hindi

मेरा घर बहुत बड़ा है मेरे इस घर में मेरा एक कमरा भी है इसी कमरे में, मैं रहता हूं इस कमरे में मेरे सभी तरह के कपड़े रखे हुए हैं मेरे पैंट शर्ट, टी शर्ट, नाईट ड्रेस सभी कुछ मेरे इस कमरे में रखे हुए हैं। मेरे कमरे की सफाई मेरी मम्मी रोजाना सुबह-शाम करती हैं मेरा कमरा सजा हुआ है मेरे कमरे में छोटे-छोटे बच्चों की एवं  कई तरह की बंगले की तस्वीरें लगी हुई है।

मेरे कमरे की एक अलमारी में मेरी और मेरी मां की तस्वीर रखी हुई है और दूसरी अलमारी में मेरे कुछ कपड़े रखे होते हैं तीसरी अलमारी में मेरा स्कूल का बैग एवं मेरा पुराना बैग रखा होता है। मेरे कमरे में कपड़े टांगने के लिए भी व्यवस्थित जगह है मेरे कमरे में मेरे लिए सभी तरह की सुविधाएं हैं। दो कुर्सियां मेरे कमरे में रखी हुई है एक मेरे लिए और दूसरी मेरे किसी दोस्त या मेरे मम्मी पापा या किसी फैमिली मेंबर के लिए है।

एक बड़ा सा बैड मेरे कमरे में रखा हुआ है जिस पर मैं बैठकर कभी-कभी मैं अपने होमवर्क की तैयारी करता हूं और नाइट में मैं उसी बेड पर सोता हूं। मैं अपना ज्यादातर बहुत से कार्य अपने कमरे में ही करता हूं मैं अपनी पढ़ाई बिना किसी शोर-शराबे के अच्छी तरह से कर सकूं इसलिए मैं अपने अलग कमरे में रहता हूं।
मेरे कमरे में एक पंखा लगा हुआ है जिससे मैं हवा लेता हूं कमरे के एक कोने में कूलर भी रखा हुआ है गर्मियों के मौसम में जब कभी अधिक गर्मी लगती है तो मेरी मम्मी कूलर चला देती हैं।

मेरे कमरे में बेड के पास ही एक टेबल रखी हुई है जिस पर मैं हमेशा पानी रखता हूं जब भी मुझे कभी प्यास लगती है तो मैं बेड से नीचे उतर कर पानी पीता हूं। मेरे कमरे में कभी-कभी मेरे दोस्त भी मुझसे मिलने के लिए आते हैं वह जब मेरे कमरे को देखते हैं तो मेरे कमरे की काफी तारीफ करते हैं लेकिन वास्तव में यह कमरा मेरी मम्मी की वजह से ही इतना सुंदर लगता है क्योंकि मम्मी हमेशा मेरे कमरे को सजा कर रखती हैं।

दिवाली के टाइम पर मेरी मां मेरे कमरे को बहुत ही अच्छी तरह से सजाती हैं। मेरा जन्मदिन भी मेरे इसी कमरे में मनाया जाता है हम सभी रिश्तेदारों एवं दोस्तों को बुलाते हैं और मेरे कमरे में बहुत ही धूमधाम से मेरा जन्मदिन मनाते हैं मेरे कमरे में, मैं कभी भी अस्वच्छता नहीं फैलाता जब भी कभी मेरे कमरे में इधर-उधर कचरा हो जाता है तो मैं खुद से अपने कमरे की सफाई करता हूं क्योंकि मेरा कमरा मुझे बहुत ही प्यारा लगता है।

मैं हर तरह से अपने कमरे की देखरेख करता हूं इसलिए हमेशा मेरे मम्मी पापा मेरी और मेरे कमरे की तारीफ करते हैं। मैं अपना ज्यादातर समय अपने कमरे में ही बिताना पसंद करता हूं।

दोस्तों मुझे बताएं कि मेरे कमरे पर लिखा यह निबंध essay on my room in hindi आपको कैसा लगा पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें

0 comments:

Post a Comment