Tuesday 20 August 2019

Mere sapno ki duniya essay in hindi मेरे सपनों की दुनिया पर निबंध

Mere sapno ki duniya essay in hindi

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल मेरे सपनों की दुनिया पर निबंध आप सभी के लिए काफी जानकारी देगा आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी स्कूल परीक्षा के समय यहां से जानकारी ले सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है तो चलिए दोस्तों पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को।


 देखा जाए तो दुनिया में सब के अलग-अलग सपने होते हैं किसी का सपना सिंगर बनना होता है, किसी का सपना डॉक्टर बनना होता है, किसी का सपना कहीं कहीं शेयर करना होता है, किसी का सपना इंजीनियर बनना होता है हर लोगों के सपने अलग-अलग होते हैं वह अपनी सोच पर निर्भर करते हैं. बचपन से हमारी सोच होती है कि हम बड़े होकर दुनिया में नाम कमाएंगे, इज्जत पाएंगे और लोग हमें देख कर सम्मान करें ऐसे हम बनकर दिखाएंगे तो हम उसी इच्छा को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं तो आइए जानते हैं  मेरे सपनों के बारे में।

सब के माता-पिता कहते हैं बच्चों से कि बच्चे बड़े होकर तुम क्या बनना चाहोगे तो जो बच्चे कुछ बनने की इच्छा अपने मन में रखते हैं तो वह कह देते हैं उसी इच्छा को पूरा करने के लिए मेहनत करके उस मंजिल को हासिल कर लेते हैं. मेरे सपनों की दुनिया ऐसी हैं कि मैं मेरे पूरे परिवार के साथ मिलजुल कर राहूं और मैं डॉक्टर बनकर गरीब, बेसहारा लोगों का इलाज करती राहूं. हमेशा से ही गरीबों की हर तरह से मदद करना मेरा सपना रहा है मेरे पिताजी भी जब गरीबों को देखते थे तो उनकी मदसद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे.

मेरा सपना जीवन में अधिक पैसा कमाना नहीं है मेरा सपना यह है कि मैं मरीजों का इलाज कर सकूं और उनको जीवनदान दे सकूं मैं यह भी चाहती हूं कि यदि मेरे पास बहुत सारा पैसा हो तो मैं बुजुर्गों के लिए वृद्धा आश्रम खोलू एवं अनाथ बच्चों के लिए अनाथ आश्रम खोलू ऐसा सोचकर  ही मुझे बहुत ही अच्छा लगता है शुरू से ही यही मेरा सपना रहा है. कई लड़कियों का सपना होता है कि वो शादी करके अपने परिवार के साथ खुश रहे मेरा भी सपना यही है लेकिन सबसे पहला सपना मेरा मरीजों की सेवा करना है जब मैं मरीजों के चेहरे पर मुस्कान देखती हूं तो मुझे काफी खुशी का अनुभव होता है.

मेरा सपना यह भी है जब मेरे बच्चे बड़े हो तो वह भी दूसरों के लिए, गरीबों के लिए जिए जब भी मैं कहीं जाऊं तो लोग मेरे बच्चों की अच्छे कार्यों की वजह से मेरी हमेशा तारीफ करें यह कहना भी मुझे काफी खुशी देगा. मैं यही चाहती हूं कि मेरे बच्चे बड़े होकर संस्कारवान बने, दूसरों की इज्जत करें, मान सम्मान दें, गरीब बच्चों से प्रेम करें और एक अच्छे इंसान बने और देश के लिए हमेशा समर्पित रहे यही मेरा सपना है. मैं यही चाहती हूं कि जो भी बच्चे अपने अपने भविष्य में कुछ बने तो देश के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करें.

मेरे बच्चे अपने देश के लिए, दूसरों के लिए यदि वह मुझसे दूर भी रहे तो भी मुझे खुशी होगी मेरे सपनों की दुनिया यही है. मैं हमेशा यही सोचती हूं कि मैं और लोगों को  इसी तरह दूसरों की मदद करने वाले संस्कार सिखाओ जिससे कोई भी अपने जीवन में दुखी ना हो, हर कोई हमेशा खुश रहे मैं यह भी चाहती हूं कि जब भी कोई बच्चा, स्त्री या पुरुष भूखे है तो मैं उसको दो वक्त का खाना खिलाने लायक बन सकू. मैं यदि थोड़ी सी भी उसकी मदद कर सकूं तो वास्तव में मुझे काफी खुशी होगी यही मेरे जीवन का सपना है.

 मैं हमेशा से ही अपने परिवार वालों से भी यही उम्मीद करती हूं की बो हमेशा दूसरों के लिए जिए, दूसरों की मदद करें मेरे पास मेरे लिए और भी कई सपने हैं मैं अपने लिए एक घर लेना चाहती हूं जिसमें मैं अपने पूरे परिवार के साथ सुख पूर्वक रह सकूं मुझे कोई अमीर बनने का शौक नहीं है लेकिन मैं दूसरों के लिए, दूसरी की इच्छाओं की पूर्ति के लिए कुछ करना चाहती हूं और हमेशा अपने परिवार और दूसरों के लिए जीना चाहती हूं.

कभी-कभी यह भी सपना देखती हूं कि काश ऐसी दुनिया होती जिसमें सिर्फ अच्छाई ही अच्छाई होती हर कोई एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार होता, जीवन में कभी गम ना होता, कोई दुखी बीमार ना होता हमेशा खुश होता तो कितना अच्छा होता वास्तव में जिस दिन ऐसा होगा वह मेरे लिए सबसे खुशी का दिन होगा मेरा सपना बस यही है.

 दोस्तों हमें बताएं कि हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल  पर लिखा Mere sapno ki duniya essay in hindi गया निबंध आपको कैसा लगा पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें

0 comments:

Post a Comment