if my house was in space essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं मेरी कल्पना पर आधारित आर्टिकल यदि अंतरिक्ष में मेरा घर होता तो चलिए अब हम पढ़ेंगे इस आर्टिकल को।
एक दिन में श्याम को अपनी छत पर बैठा हुआ था और पूछ रहा था चांद, तारे, चंद्रमा कितना सुंदर है काश में अंतरिक्ष में होता मैं अक्सर सुनता था कि कई लोगों ने अंतरिक्ष की यात्राएं की उन्हें कितना अच्छा लगता था। ये रंग-बिरंगे चांद तारे मुझे देखने में काफी अच्छे लगते थे मैं सोचता था कि काश में उस अंतरिक्ष में ही रहता तो कितना अच्छा होता वहां पर चांद सितारे मेरे चारों ओर होते तो मुझे काफी खुशी का अनुभव होता।
मैं सोच रहा था कि अंतरिक्ष की सैर करने वाले लोग कितने किस्मत वाले होते हैं यदि मेरा घर वहीं पर होता तो कितना अच्छा होता। वैसे इस धरती पर हमें हवा, पानी, भोजन, अन्य आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं हम अपने जीवन को सही ढंग से जी पाते हैं लेकिन अंतरिक्ष का माहौल कुछ अलग होता है मैंने सुना है कि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता वहां पर यदि हम अपने भोजन सामग्री में नमक मिर्ची डालने की कोशिश करें तो वह हवा में उड़ने लगेंगे।
हम भी एक जगह स्तर नहीं रह पाते, हम भी हवा में उड़ने लगते हैं क्योंकि वहां पर गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत काम नहीं करता मैं सोच रहा था कि काश मेरा अंतरिक्ष में घर होता और मैं अपने परिवार वालों के साथ हवा में तैरता हुआ अंतरिक्ष की जगह जगह सैर करता, घूमता तो मुझे कितना अच्छा लगता लेकिन दूसरे पल ही मैंने सोचा कि शायद अंतरिक्ष में तो मैं अपना घर भी ना बना पाऊं पता नहीं वहां पर पत्थर, ईट, मिट्टी आदि होंगे या नहीं यदि यह सब नहीं होंगे तो अंतरिक्ष में अपना घर में कैसे बना पाऊंगा।
मैं सोचने लगा वहां पर पेड़ पौधे भी नहीं होंगे और यदि मैं अंतरिक्ष में होता तो क्या मेरे दोस्त भी मेरे साथ होते शायद नहीं होते तो फिर मुझे अपने दोस्तों के बगैर अच्छा नहीं लगता। भोजन भी तरल रूप में होता और पता नहीं वहां पर पानी भी होता है या नहीं तो मैं अपनी प्यास कैसे बुझाता यह सिर्फ सोचना की यदि मेरा अंतरिक्ष में घर होता सोचने के लिए ही ठीक है लेकिन यदि यह सच होता तो पता नहीं क्या होता।
अंतरिक्ष में कई सारी चीजों, वस्तुओं की खोज की जा रही है हमारी इस पृथ्वी में कई सारे जीव-जंतु, पेड़-पौधे आदि देखने को मिलते हैं। कई सारी इमारतें, मंदिर आदि देखने को मिलते हैं पता नहीं यह सब अंतरिक्ष में देखने को मिलते हैं या नहीं वैसे पृथ्वी भी काफी सुंदर ग्रह है यहां पर हम मोबाइल, लैपटॉप चला कर मनोरंजन भी कर सकते हैं और ज्ञान भी प्राप्त कर सकते हैं।
पता नहीं अंतरिक्ष में इस सेवाएं चलेगी या नहीं यही सोच कर मुझे अच्छा नहीं लगा लेकिन कभी-कभी मैं सोचता हूं कि काश मैं अंतरिक्ष में कुछ दिनों तक अपना घर बना कर राहूं तो मुझे नई नई जानकारी मिलेगी मुझे चांद, सितारे देखने को मिलेंगे, चारों ओर रंग बिरंगा सा वातावरण देख कर मैं बहुत ही खुश रहूंगा शायद अंतरिक्ष में मुझे चारों और केवल चांद तारों की दुकानें ही दिखाई देंगी लेकिन पृथ्वी पर सच में नई-नई वस्तुओं की दुकानें हमें देखने को मिलती हैं जो काफी शोभायमान होती हैं।
जो भी वस्तुएं हमारे उपयोगी होती हैं हम उन्हें पैसे देकर खरीद लेते हैं वास्तव में हमारी पृथ्वी भी काफी सुंदर है यहां पर सभी चीजें उपलब्ध हैं लेकिन अंतरिक्ष में यदि मुझे मौका मिला तो कुछ समय तक मैं अपना घर बना कर अंतरिक्ष में रुकना चाहूंगा।
दोस्तों यदि आपको मेरा यह आर्टिकल if my house was in space essay in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट भी करें।
Great essay sir. It had prooved very helpful for me in my education. Thanks fir such a wonderful article. Awaiting to read your new article.
ReplyDeleteYou have written a wonderful essay
ReplyDeleteBut the tense order is not proper
In first paragraph you have indicated present tense in second paragraph you given past tense
While writing essay it should be in order
After all whole essay is correct
Nice
ReplyDeleteThanks for this
ReplyDeleteVery nice writing
I like it